विक्की कौशल की ''छावा'' देखने के बाद भड़का विजय देवरकोंडा का गुस्सा, कही थप्पड़ मारने की बात

Monday, Apr 28, 2025-12:12 PM (IST)

मुंबई: विक्की कौशल की हालिया रिलीज़ 'छावा' बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। दर्शकों के साथ-साथ फिल्म इंडस्ट्री से भी इस फिल्म को खूब सराहना मिल रही है। इसी बीच अब साउथ के लोकप्रिय एक्टर विजय देवरकोंडा ने फिल्म को लेकर एक बड़ा बयान दिया है, जिसमें उन्होंने अपने गुस्से और भावनाओं का खुलकर जाहिर किया है।

 

हैदराबाद में आयोजित हुए एक प्री-रिलीज़ इवेंट में विजय देवरकोंडा बतौर गेस्ट शामिल हुए। यह कार्यक्रम एक्टर सूर्या की आगामी फिल्म ‘रेट्रो’ के प्रमोशन के लिए आयोजित किया गया था। इसी दौरान जब उनसे हाल की किसी प्रभावशाली फिल्म के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने ‘छावा’ का जिक्र किया और बताया कि फिल्म ने उन्हें बेहद भावुक और आक्रोशित कर दिया।

PunjabKesari


अंग्रेजों पर विजय का तीखा बयान
विजय से जब पूछा गया कि अगर उन्हें अतीत में किसी से मिलने का मौका मिले तो वे किससे मिलना चाहेंगे, तो उन्होंने जवाब में कहा: “मैं अंग्रेजों से मिलना चाहता हूं... और उन्हें ज़ोरदार थप्पड़ मारना चाहता हूं। हाल ही में मैंने ‘छावा’ देखी और इस फिल्म ने मेरे भीतर का गुस्सा जगा दिया। मैं शायद औरंगज़ेब को भी दो-तीन थप्पड़ मारना चाहूंगा। कई ऐसे लोग हैं जिनसे मैं मिलना चाहूंगा, लेकिन अभी यही बातें दिमाग में घूम रही हैं।”

 
बातचीत के दौरान जब विजय से यह पूछा गया कि अगर उन्हें अतीत की किसी दिग्गज एक्ट्रेस के साथ काम करने का मौका मिले तो वे किसे चुनेंगे? तो उन्होंने कहा: “मैं सिमरन, ज्योतिका और सोनाली बेंद्रे के साथ काम करना चाहूंगा। ये सभी अभिनेत्रियां अपनी कला में बेहद सशक्त हैं और उनके साथ स्क्रीन साझा करना मेरे लिए गर्व की बात होगी।”

विजय देवरकोंडा का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो विजय देवरकोंडा को हाल ही में बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘कल्कि 2989 ई.’ में देखा गया था। अब वह निर्देशक गौतम तिन्ननुरी की आगामी फिल्म ‘किंगडम’ पर काम कर रहे हैं, जिसे लेकर उनके प्रशंसकों में खासा उत्साह है।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News