फिल्मों से ब्रेक अनाउंस करते ही फिर काम पर लौटे Vikrant Massey, शनाया के साथ देहरादून में की ''आंखों की गुस्ताखियां'' की शूटिंग

Thursday, Dec 05, 2024-12:28 PM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी ने हाल ही में 'रिटायरमेंट' का ऐलान किया। हालांकि, उन्होंने बाद में स्पष्ट किया कि ये सिर्फ ब्रेक है। उन्होंने कहा कि वो रिटायर नहीं हो रहे हैं, बल्कि कुछ समय के लिए पीछे हट रहे हैं। वहीं ब्रेक अनाउंमेंट के बाद विक्रांत सेट पर लौट आए हैं। उन्होंने शनाया कपूर के साथ देहरादून में 'आंखों की गुस्ताखियां' फिल्म की शूटिंग शुरू की है।  ऐसे में अब विक्रांत को फिर से सेट पर देखकर फैंस एक्साइटेड हो गए हैं। 

PunjabKesari


देहरादून में शूटिंग शुरू होने के बाद विक्रांत ब्लैक पफर जैकेट पहने हुए नज़र आए। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उनकी मुलाक़ात का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें वे राजनेता का अभिवादन करते नज़र आए। वे हाथ मिलाते और बातचीत करते नजर आए। इस बीच, शनाया को डेनिम पैंट के साथ स्वेटर पहने देखा गया।

PunjabKesari


'Aankhon Ki Gustaakhiyan' फिल्म के बारे में बताया जा रहा है कि विक्रांत इसमें ऐसे म्युजिशियन का किरदार निभाएंगे, जो देख नहीं सकता है। फिल्म 2025 में रिलीज हो सकती है।

PunjabKesari

वहीं संजय कपूर और महीप कपूर की बेटी शनाया इस फिल्म से बॉलीवुड में कदम रख रही हैं। इसके अलावा विक्रांत के पास Zero Se Restart फिल्म भी है जो '12वीं फेल' का सीक्वल होगी। विक्रांत 'यार जिगरी' और TME में भी नजर आएंगे। अभी फिल्मों के प्री-प्रोडक्शन का काम चल रहा है।

PunjabKesari


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News