रिटायरमेंट का सवाल सुन तिलमिलाए विक्रांत मैसी, माइक छोड़ आगे चलते बने एक्टर

Tuesday, Dec 03, 2024-09:39 AM (IST)

मुंबई: विक्रांत मैसी ने साल के आखिरी महीने के पहले दिन एक ऐसी घोषणा की जिससे हर कोई हैरान रह गया। घोषणा थी कि वह फिल्मी दुनिया तो छोड़ रहे हैं। वह 2025 के बाद फिल्में छोड़ देंगे। इस ऐलान के बाद खबर आई कि एक्टर की फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' की संसद परिसर में स्क्रीनिंग होगी।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ फिल्म देखने के बाद विक्रांत मैसी ने फिल्में छोड़ने के फैसले पर बिना बात किए अपनी खुशी जाहिर की।

PunjabKesari

वहीं विक्रांत के इस फैसले के बाद उन्हें पहली बार पब्लिक प्लेस पर स्पाॅट किया गया। इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए Vikrant Massey नेआभार जताते हुए कहा, 'व्यक्तिगत रूप से, हमारे देश के प्रधानमंत्री के साथ साबरमती रिपोर्ट देखने का अवसर मिलना मेरे करियर का हाई प्वॉइंट है।'

PunjabKesari


जब विक्रांत से उनके संन्यास की घोषणा करने वाले इंस्टाग्राम पोस्ट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। वह अपनी को-स्टार राशि खन्ना को वहां माइक के पास छोड़कर चले गए।

 

'12वीं फेल' एक्टर ने अपने फैंस के साथ पहले ही इंस्टा के जरिए ये खबर शेयर की थी। पोस्ट में उन्होंने अपने सपोर्टर्स को धन्यवाद दिया और फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जर्नी के बारे में बताया। अपनी रिटायरमेंट पोस्ट में Vikrant Massey ने लिखा था, 'नमस्कार पिछले कुछ साल और उसके बाद के साल बहुत अच्छे रहे हैं। मैं आपके अमिट समर्थन के लिए आप सभी को धन्यवाद देता हूं। लेकिन जैसे-जैसे मैं आगे बढ़ता हूं, मुझे एहसास होता है कि अब घर वापस जाने का समय आ गया है। एक पति, पिता और एक बेटे के रूप में। और एक एक्टर के तौर पर भी। तो आने वाले 2025 में हम आखिरी बार एक-दूसरे से मिलेंगे। पिछली 2 फिल्में और कई सालों की यादें। फिर से धन्यवाद। हर चीज के लिए सदैव आपका ऋणी।'


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News