महाकुंभ की वायरल गर्ल अब पहुंची नेपाल, अपने ठुमको से मचाया तहलका

Friday, Feb 28, 2025-04:57 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : महाकुंभ मेले की वायरल गर्ल मोनालिसा ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। एक साधारण लड़की से आज वह एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बन चुकी हैं और उनकी पॉपुलैरिटी हर दिन बढ़ती जा रही है। अब मोनालिसा फिल्मों में भी कदम रख चुकी हैं और उनका करियर तेजी से बढ़ रहा है। हाल ही में उन्होंने नेपाल में अपने डांस से वहां के लोगों को अपना दीवाना बना लिया है और उनकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

मोनालिसा का डांस नेपाल में वायरल

महाशिवरात्रि के मौके पर नेपाल में आयोजित एक बड़े कार्यक्रम में मोनालिसा भोसले को बतौर गेस्ट आमंत्रित किया गया था। इवेंट में मोनालिसा ने वहां भारी संख्या में जुटे लोगों से बातचीत की और लाइव दर्शकों के सामने अपने डांस मूव्स भी दिखाए। मोनालिसा ने इस इवेंट की वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की है। वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'मेरी मौलापुर नेपाल महोत्सव लाइव स्टेज प्रोग्राम 2025, मोनालिसा भोसले 08।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Monalisa (@_monalisa_official)

सिनेमाई दुनिया में एंट्रीमोनालिसा की पॉपुलैरिटी अब फिल्मों तक पहुंच चुकी है। उन्हें निर्देशक सनोज मिश्रा ने अपनी फिल्म में साइन किया है। सनोज ने मोनालिसा के बारे में बात करते हुए बताया, 'मोनालिसा एक लोअर मिडल क्लास परिवार से हैं। उनका परिवार खानाबदोश है और अपनी ज़िंदगी की ज़रूरतें पूरी करने के लिए मालाएं बेचता है।'

सनोज मिश्रा ने अपनी फिल्म 'The Diary Of Manipur' में मोनालिसा को कास्ट किया है। इस फिल्म में मोनालिसा का रोल मणिपुर के एक सेवानिवृत्त सैनिक की बेटी का है, जो सेना में शामिल होने का सपना देखती है। फिल्म में दिखाया जाएगा कि कैसे वह अपने सपने को पूरा करने के लिए विभिन्न संघर्षों का सामना करती है और अपनी कठिनाइयों को पार कर अपने सपने को साकार करती है।

 


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News