केरल में Showroom के उद्घाटन पर पहुंची Monalisa, वायरल गर्ल पर टिकी लोगों की निगाहें
Saturday, Feb 15, 2025-12:36 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_12_32_463746080monalisa.jpg)
बाॅलीवुड तड़का : सोशल मीडिया सेंसेशन मोनालिसा भोसले ने अपने शोबिज करियर की शानदार शुरुआत कर दी है! हाल ही में, उन्होंने केरल के कोझिकोड में Chemmannur Showroom के उद्घाटन में भाग लिया, जहां उनकी उपस्थिति ने सभी का ध्यान खींच लिया। शोरूम के मालिक बॉबी चेम्मनूर के साथ उनकी ग्रैंड एंट्री ने सभी को हैरान कर दिया और सभी की नजरें उन पर टिक गईं।
मोनालिसा ने महाकुंभ मेले के दौरान अपनी लाजवाब खूबसूरती से इंटरनेट पर तहलका मचाया था। उनका एक वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर इतना वायरल हुआ कि उसे 15 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले, और इसके बाद उन्हें 'Brown Beauty' का खिताब भी मिल गया।
अब, मोनालिसा की बॉलीवुड में भी एंट्री हो चुकी है। प्रसिद्ध निर्देशक सनोज मिश्रा ने उन्हें अपनी आने वाली फिल्म 'The Diary Of Manipur' में अहम भूमिका दी है। एक समय था जब मोनालिसा एक साधारण माला बेचती थीं, लेकिन अब वह फिल्म इंडस्ट्री में कदम रख रही हैं, और यह उनके लिए एक सपने के सच होने जैसा है।
പ്രണയ ദിനത്തിൽ 'മൊണാലിസ' കേരളത്തിൽ; BoCheയോട് മലയാളത്തിൽ സംസാരിച്ച് പെൺകുട്ടി | Monalisa Kumbh Mela #boche #bobychemmannur #monalisa #mahakumbh2025 #monalisamahakumbh pic.twitter.com/RCQ2DjKyvC
— News18 Kerala (@News18Kerala) February 13, 2025
Chemmannur Showroom के उद्घाटन में उनकी उपस्थिति ने यह साबित कर दिया कि उनका स्टारडम बढ़ रहा है। वायरल वीडियो के बाद, मोनालिसा इंटरनेट से लेकर सिल्वर स्क्रीन तक पहुंच चुकी हैं। अब सभी की नजरें उनकी अपकमिंग फिल्म पर हैं, और यह देखने वाली बात होगी कि वह बॉलीवुड में क्या नया धमाल मचाती हैं।