मैच खत्म होते ही विराट कोहली ने प्रीति जिंटा को दिखाई बच्चों की Photo,वामिका-अकाय को देख खिलखिलाने लगी एक्ट्रेस
Thursday, Apr 24, 2025-04:00 PM (IST)

मुंबई: IPL 2025 में अब तक कई एपिक मूमेंट्स देखने को मिल रहे हैं जिन्होंने हर किसी दिल जीता। वहीं रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स का मैच हुआ। इस मैच के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के क्रिकेटर और पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा की मुलाकात का वीडियो सामने आया।
दरअसल, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को 7 विकेट से हराकर अपनी पिछली हार का बदला लिया. मुल्लांपुर में हुए इस मैच में विराट कोहली ने 54 गेंदों में नाबाद 73 रन बनाए, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया. मैच के बाद पंजाब के सभी प्लेयर्स विराट कोहली से मिले।
इस दौरान टीम की मालकिन प्रीति जिंटा भी कोहली को बधाई देने उनके पास पहुंची। प्रीति जिंटा जैसे ही विराट कोहली के पास पहुंची। कोहली ने उनसे हाथ मिलाया और फिर दोनों के बीच लंबी बातचीत हुई। इस मुलाकात के कई फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं. इस दौरान कोहली ने अपने फोन में प्रीति जिंटा को अपने बच्चों अकाय कोहली और वामिका कोहली की फोटो दिखाई। प्रीति बच्चों की फोटो देखकर मुस्कुराती नजर आ रही हैं।
बता दें कि विराट कोहली ने दिसंबर 2017 में एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के साथ शादी की थी। जनवरी 2011 को अनुष्का ने बेटी (वामिका कोहली) को जन्म दिया था। पिछले साल 15 फरवरी को अनुष्का ने बेटे (अकाय कोहली) को जन्म दिया था।