परिवार के साथ महाकुंभ पहुंचे विवेक ओबेरॉय, स्वामी चिदानंद संग किया यज्ञ

Friday, Feb 14, 2025-12:00 PM (IST)

मुंबई: महाकुंभ प्रयागराज के 32 वें दिन करीब 75 लाख श्रद्धालुओं ने संगम स्नान किया। गंगा-यमुना-सरस्वती की पवित्र त्रिवेणी संगम में न केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया के लिए धरती के सबसे बड़े केंद्र के तौर पर उतरा है।

PunjabKesari

 

महाकुम्भ 2025 में यूं तो हर दिन ही कोई न कोई फेमस पर्सनैलिटी संगम पर डुबकी लगाकर खुद को धन्य मानती है। गुरुवार को फिल्म जगत के बड़े कलाकारों में शामिल रहे विवेक ओबराय व विक्की कौशल ने भी संगम में डुबकी लगाई।

PunjabKesari

बॉलीवुड स्टार विवेक ओबेरॉय अपनी पत्नी और दोनों बच्चों के साथ यहां पहुंचे और आस्था की डुबकी लगाई। सोशल मीडिया पर अब तस्वीरें वायरल हो रही हैं। वेक ओबेरॉय ने अपने परिवार सहित महाकुंभ के पवित्र संगम में स्नान किया और गंगा आरती में भाग लिया।

PunjabKesari

 

इस दौरान वह परमार्थ निकेतन शिविर पहुंचे। ओबेराय परिवार ने इस मौके पर हवन और अरैल घाट पर आयोजित गंगा आरती में भी भाग लिया। इस मौके पर स्वामी चिदानंद ने उन्हें रुद्राक्ष का दिव्य पौधा भेंट कर, उन्हें उनके उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया।

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

 

 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News