मंदाना करीमी को ये क्या हुआ? आखिर क्यों आई अस्पताल में भर्ती होने की नौबत

Tuesday, Sep 30, 2025-04:18 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड फिल्म ‘क्या कूल हैं हम 3’ से पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस मंदाना करीमी इस वक्त हॉस्पिटल में भर्ती हैं। एक्ट्रेस ने खुद मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए फैंस को अपनी तबीयत से जुड़ी जानकारी दी और एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि उन्हें थकान, डिहाइड्रेशन और तनाव के कारण अस्पताल में भर्ती होना पड़ा है। वहीं, एक्ट्रेस की फोटोज देख उनके फैंस काफी चिंतित हो गए है और उनके जल्द ठीक होने की दुआएं कर रहे हैं।


सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी जानकारी

मंदाना ने अपने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें वह अस्पताल के बेड पर नजर आ रही हैं और अलग-अलग मेडिकल टेस्ट कराती दिख रही हैं। पोस्ट में उन्होंने अपनी हालत के बारे में लिखा- मैं कई दिनों से लगातार उड़ान, कार्यक्रम, देर रात, मीटिंग्स, डेडलाइन और सपनों के पीछे भागती रही हूं। बॉस लेडी वाली ऊर्जा सच में थी। लेकिन शुक्रवार को, मेरे शरीर ने कहा, "आज नहीं।" जिसे मैं अपनी आखिरी धड़कन समझ रही थी, वह थकान, निर्जलीकरण और तनाव निकला, जो कहीं ज़्यादा भयावह रूप में छिपा था। कई दिनों तक जाँच, स्कैन और साँस रोके रखने के बाद, मुझे सबसे प्यारी खबर मिली: मेरा दिल मज़बूत है। मेरा शरीर ठीक है। लेकिन सच तो यह है कि मैं उसके साथ ठीक नहीं रही हूं।

 

View this post on Instagram

A post shared by Mandana Karimi (@mandanakarimi)

एक्ट्रेस ने आगे लिखा-मैं एड्रेनालाईन पर दौड़ रही हूं, उसकी फुसफुसाहटों को अनसुना करते हुए, तब तक इंतज़ार करती रही जब तक वह चीख न पड़े। अपने दिल के ECO को देखकर, मैं "शुक्रिया" कहे बिना नहीं रह सकी।
जब मैं बहुत ज़्यादा दबाव डालती हूं, तो मुझे थामने के लिए शुक्रिया। हर बार जब मैं धीमा होना भूल जाती हूं, तो मुझे माफ करने के लिए शुक्रिया। यह पोस्ट मुझे, और शायद आपको भी, याद दिलाती है कि ताकत सिर्फ़ आगे बढ़ने में नहीं होती। यह रुकने के बारे में भी है। यह उस शरीर का सम्मान करने के बारे में है जो हमें इन सब से गुज़ारता है, शालीनता से, तब भी जब हम ऐसा नहीं करते। 

मंदाना ने पोस्ट के अंत में लिखा कि अब वह कुछ समय तक पूरी तरह आराम करेंगी और अपनी सेहत को प्राथमिकता देंगी।


एक्ट्रेस की इस पोस्ट पर फैंस और दोस्तों ने ढेर सारे कमेंट किए और उनकी जल्दी स्वस्थ होने की दुआ की। 


मंदाना करीमी का काम
मंदाना करीमी पिछले कुछ समय से फिल्मों से दूर हैं। उन्हें आखिरी बार 2022 में रिलीज हुई फिल्म ‘थार’ में देखा गया था, जो नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर हुई थी। ईरान मूल की मंदाना ने भारत आकर मॉडलिंग और अभिनय में अपना करियर बनाया और कई रियलिटी शोज और फिल्मों का हिस्सा रही हैं।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News