रैपर बादशाह को ये क्या हुआ? आंख पर पट्टी बंधी देख टेंशन में आए फैंस
Wednesday, Sep 24, 2025-01:22 PM (IST)

मुंबई. मशहूर सिंगर और रैपर बादशाह ने हाल ही में अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिन्हें देख उनके फैंस चिंतित हो गए हैं। इन तस्वीरों में बादशाह की आंख सूजी और आंख पर पट्टी बंधी दिख रही है। रैपर की ऐसी हालत देखने बाद टेंशन में आए फैंस यही जानना चाह रहे हैं कि आखिर उनके साथ ऐसा क्या हुआ। तो आइए जानते हैं क्या है पूरा माजरा?
दरअसल, बादशाह ने अपने इंस्टाग्राम पर जख्मी हाल वाली तस्वीरें खुद शेयर की हैं, जिसमें से एक फोटो में उनकी आंख बुरी तरह सूजी नजर आ रही है तो दूसरी फोटो में उनकी आंख पर पट्टी बंधी दिख रही है।
ये तस्वीरें शेयर कर बादशाह ने कैप्शन में लिखा, ‘अवतार जी का मुक्का हिट करता है जैसे।
अब उनका ये हाल देख फैंस काफी चिंतित हो रहे हैं और कमेंट कर सारा माजरा जानने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं, कई फैंस सिंगर की जल्द रिकवरी की दुआ भी कर रहे हैं।
बता दें, बादशाह हाल ही में शाहरुख खान के लाडले आर्यन खान की डेब्यू वेब सीरीज ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में नजर आए हैं। इस सीरीज में बादशाह को मनोज पाहवा यानी अवतार से भिड़ते हुए देखा गया है। अब शायद बादशाह का ये हाल लगाता है इसी सीरीज की शूटिंग दौरान हुआ है।वो इसी तरफ हिंट देते हुए नजर आ रहे हैं।