तलाक की अफवाहों पर दिव्या अग्रवाल ने तोड़ी चुप्पी, पति संग फोटो शेयर कर बोलीं- “पोस्ट कर देती हूं, वरना मीडिया सेपरेट बोलेगी!”
Wednesday, Jul 23, 2025-07:51 PM (IST)

मुंबई. ‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 1’ की विजेता और जानी-मानी टीवी एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह कोई नया प्रोजेक्ट नहीं, बल्कि उनकी शादीशुदा जिंदगी से जुड़ी खबरें हैं। बीते कुछ समय से सोशल मीडिया पर यह अटकलें लगाई जा रही थीं कि दिव्या और उनके पति अपूर्व पडगांवकर के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है। इन चर्चाओं ने यहां तक तूल पकड़ लिया कि तलाक की खबरें सामने आने लगीं। अब इन सभी अफवाहों पर खुद दिव्या अग्रवाल ने मजाकिया अंदाज़ में प्रतिक्रिया दी है।
दिव्या अग्रवाल ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक सेल्फी शेयर की है जिसमें वह अपने पति अपूर्व के साथ नजर आ रही हैं। इस फोटो में दोनों शॉपिंग के दौरान मुस्कुराते हुए दिख रहे हैं। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने एक मजाकिया कैप्शन लिखा: “पोस्ट कर देती हूं वरना मीडिया सेपरेट बोलेगी।”
इस हल्के-फुल्के अंदाज़ में दिव्या ने यह साफ कर दिया कि उनके और अपूर्व के बीच किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं है और दोनों अपने वैवाहिक जीवन में पूरी तरह से खुश हैं।
कैसे शुरू हुई तलाक की अफवाहें?
दरअसल, कुछ समय पहले एक इंटरव्यू के दौरान दिव्या ने यह ज़िक्र किया था कि अपूर्व शुरू में शादी के विचार से सहमत नहीं थे, क्योंकि वे “शादी की संस्था” में विश्वास नहीं रखते थे। इस बयान को कुछ मीडिया पोर्टलों ने इस तरह पेश किया कि मानो दोनों के रिश्ते में खटास आ गई हो। इसके बाद तलाक की अफवाहें तेज़ी से फैलने लगीं।