एक हाथ में छाता एक में पानी बोतल...नेम-फेम सब भूल लंदन में आम इंसान की तरह घूमते दिखे अनुष्का-विराट
Monday, Aug 18, 2025-11:31 AM (IST)

मुंबई: बाॅलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा इन दिनों फिल्मों से दूर मम्मी ड्यूटी में बिजी हैं। अनुष्का इस समय पति विराट कोहली, दोनों बच्चों वामिका कोहली और अकाय कोहली के साथ लंदन में क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं।
सोशल मीडिया पर विराट-अनुष्का का एक वीडियो तेजी से फैल रहा है। इसमें दोनों ही बिना किसी टेंशन के एक आम नागरिक की तरह सड़कों पर घूमते हुए नजर आ रहे हैं। दोनों ही बिना किसी सिक्योरिटी के सड़कों पर चिल करते दिख रहे हैं।
लुक की बात करें तो विरुष्का कैजुअल लुक में नजर आ रहे हैं विराट ब्लैक शॉर्ट्स और बेज स्वेटशर्ट में दिख रहे हैं।कोहली ने एक हाथ में पानी की बोतल ली है तो एक हाथ में छाता लिए नजर आ रहे हैं। वहीं अनुष्का शर्मा व्हाइट टॉप में काफी कैजुअल लुक में नजर आ रही हैं।
बता दें कि विराट कोहली ने 29 जून 2024 को टी20 क्रिकेट से संन्यास लिया था। कोहली ने अपने टेस्ट करियर से 3 जनवरी 2025 को संन्यास की घोषणा कर दी थी। वहीं अनुष्का शर्मा 7 सालों के लंबे समय से पर्दे से दूर हैं।वह बायोपिक 'चकदा एक्सप्रेस' में नजर आने वाली थीं, जो 2022 में रिलीज होनी थी, लेकिन फिल्म लगातार पोस्टपोन होती जा रही है।
Virat Kohli And @AnushkaSharma Spotted Strolling Through The Streets Of London.💖
— virat_kohli_18_club (@KohliSensation) August 17, 2025
.
.
.
.#Virushka @imVkohli pic.twitter.com/ojWjndYE0r