KBC 17 को मिला पहला करोड़पति: उत्तराखंड के आदित्य कुमार ने जीते 1 करोड़,आखिरी सवाल पर अड़ा है पेच

Monday, Aug 18, 2025-03:00 PM (IST)

मुंबई: महानायक अमिताभ बच्चन के क्वीज बेस्ड रियालिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' का 17वां सीजन टेलीकास्ट हो रहा है। 11 अगस्त से इस पॉपुलर शो की शुरुआत हुई और एक ही हफ्ते के अंदर 'कौन बनेगा करोड़पति' का पहला करोड़पति मिल गया है। जी हां, शो में हॉट सीट पर उत्तराखंड के आदित्य कुमार विराजमान हैं और उन्होंने एक करोड़ का सही जवाब देकर करोड़पति बनने का पहला पड़ाव पार कर लिया है।

PunjabKesari

 

सोनी टीवी ने एक्स पर कौन बनेगा करोड़पति का 17वें सीजन का प्रोमो शेयर किया है जिसमें आदित्य कुमार हॉट सीट पर बैठे दिख रहे हैं।  प्रोमो में अमिताभ बच्चन ऐलान करते हैं कि आदित्य ने 1 करोड़ का सही जवाब देते हुए करोड़पति बनने का पहला पड़ाव आसानी से पार कर लिया है। 

PunjabKesari

 


शो के प्रोमो में देखा जा सकता है कि उत्तराखंड के आदित्य कुमार को अपकमिंग एपिसोड में आखिरी सवाल से सामना होगा। वो 7 करोड़ के सवाल पर फंसतचे दिख रहे हैं लेकिन हॉट सीट पर बैठे इस जांबाज कंटेस्टेंट ने आखिरी पड़ाव पर अग्निपरीक्षा देने का फैसला किया। वो कहते दिख रहे हैं कि वो रिस्क उठाएंगे।

PunjabKesari


कंटेस्टेंट आदित्य कुमार केबीसी के मंच तक पहुंचने के अपने सफर के बारे में भी बात करते दिख रहे हैं। वो अमिताभ बच्चन को बताते हैं कि वो केबीसी के मंच तक आखिर कैसे पहुंचे और कॉलेज के दिनों से ही इस क्वीज शो पर आना उनका सपना था।  एक बार कॉलेज के दिनों में उन्होंने शो में सेलेक्ट होने को लेकर प्रैंक किया था।

View this post on Instagram

A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial)

उन्होंने अपने सभी दोस्तों से कहा था कि वो केबीसी में सेलेक्ट हो गए हैं और लगभग एक हफ्ते तक उन्होंने इस मजाक को जारी रखा था। शो के वीडियो शूट के लिए उनके दोस्तों ने नए कपड़े तक सिलवा लिए थे और बार-बार पूछे जाने पर उन्होंने आखिरकार खुलासा किया था कि वो शो में सेलेक्ट नहीं हुए हैं। अब जब आखिरकार आदित्य कुमार केबीसी 17 के लिए सेलेक्ट हुए, तो उनके दोस्तों को यकीन ही नहीं हो रहा था।


खैर अब उनका सामना अपकमिंग एपिसोड में 7 करोड़ के सवाल से होगा और ये देखना बेहद दिलचस्प होगा कि क्या वो 7 करोड़ का सही जवाब देकर शो के विजेता बन पाएंगे।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News