धर्मेंद्र और हेमा मालिनी शादी के बावजूद क्यों रहते हैं अलग-अलग? सामने आई ये चौंकाने वाली बड़ी वजह

Tuesday, Nov 11, 2025-04:41 PM (IST)

नेशनल डेस्क : बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र और उनकी पत्नी हेमा मालिनी लंबे समय से मीडिया में चर्चा का विषय रहे हैं। धर्मेंद्र ने दो शादियां की हैं। उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर हैं और दूसरी पत्नी हेमा मालिनी है। चूंकि धर्मेंद्र की पहली पत्नी ने तलाक नहीं लिया था, इसलिए धर्मेंद्र को धर्म बदलकर हेमा से शादी करनी पड़ी।

हेमा मालिनी ने बायोग्राफी में किया खुलासा

हेमा मालिनी ने अपनी बायोग्राफी 'Hema Malini: Beyond the Dream Girl' में शादी और अपने रिश्ते को लेकर कई बातें साझा की हैं। उन्होंने बताया कि शादी के बाद भी दोनों अलग रहते हैं। हेमा ने कहा कि वह किसी को परेशान नहीं करना चाहती थीं और धर्मेंद्र ने उनके लिए और उनकी बेटियों के लिए जो भी किया, उससे वह संतुष्ट हैं।

यह भी पढ़ें - धर्मेंद्र के निधन की अफवाहों पर सनी देओल की टीम ने कह दी ये बड़ी बात 

हेमा ने आगे कहा, 'मुझे पता था कि लोग मेरे पीछे बातें करेंगे और उंगलियां उठाएंगे, लेकिन धर्मेंद्र हमेशा मुझे खुश रखते थे। मुझे सिर्फ खुशियां चाहिए थीं।' उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें यह बताने की जरूरत नहीं कि धर्मेंद्र कितने दिन उनसे मिलने आते हैं, क्योंकि वह एक जिम्मेदार पिता हैं और अपने फर्ज को अच्छी तरह निभाते हैं।

हेमा की जिंदगी और उनकी बेटियां

हेमा ने यह भी कहा कि जो कुछ हुआ, उसे स्वीकार करना पड़ता है। वह किसी बात को लेकर नाराज नहीं हैं और अपने जीवन से संतुष्ट हैं। उन्होंने दो बेटियों को अच्छी तरह से बड़ा किया है और अपने परिवार को खुशहाल रखने पर ध्यान दिया है।

धर्मेंद्र फार्महाउस में रहते हैं

धर्मेंद्र आजकल फार्महाउस में रहते हैं और अपनी पहली पत्नी प्रकाश कौर के साथ समय बिताते हैं। अभिनेता बॉबी देओल ने भी माना कि धर्मेंद्र को फार्महाउस में रहना पसंद है। वहीं, फिलहाल धर्मेंद्र की तबियत ठीक नहीं है और उन्हें ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News