क्यों बिग बॉस में जाने से घबराते हैं Mister Faizu? बताया अपने जीवन का सबसे बड़ा डर

Friday, Apr 04, 2025-03:50 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : सोशल मीडिया स्टार फैजल शेख (फैसू) हाल ही में कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान के साथ एक पॉडकास्ट में नजर आए। इस दौरान, फराह ने फैजल से पूछा कि वह बिग बॉस क्यों नहीं कर रहे हैं। जवाब में फैजल ने अपनी चिंता और सबसे बड़ा डर साझा किया।

फैजल का सबसे बड़ा डर क्या है?

फराह खान ने फैजल से पूछा कि वह बिग बॉस में कब नजर आएंगे, तो फैजल ने जवाब दिया, 'मैम, बिग बॉस आप बताइए क्या मुझे जाना चाहिए?' फराह ने इस पर कहा, 'बिल्कुल, असली फैजल शेख कौन है, ये पूरी दुनिया को जाननी चाहिए। तुम्हारी अच्छाई, तुम्हारा दिल सबको दिखना चाहिए। इसलिए तुम्हें बिग बॉस में जरूर जाना चाहिए।'

इसके बाद, फैजल ने अपना सबसे बड़ा डर जाहिर किया। उन्होंने कहा, 'मैं ज्यादा चिल्लाने वाला इंसान नहीं हूं। मुझे लगता है कि बिग बॉस जैसे शो में मैं क्या कर पाऊंगा?' इसके अलावा, फैजल ने यह भी कहा कि वह दो शोज़ में फिनाले तक पहुंचे थे, लेकिन जीत नहीं सके, जिससे उन्हें डर है कि कहीं बिग बॉस में भी ऐसा न हो जाए।

View this post on Instagram

A post shared by Arbaz Khan💠 (@itz_faisus_arbaaz)

फराह खान ने दिया जवाब

फराह खान ने फैजल को ढांढस बंधाया और कहा, 'जो तुम ब्रह्मांड में डालोगे, वही तुम्हारे पास आएगा। तुम हमेशा पॉजिटिव सोचो, सब अच्छा होगा।'

सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में मजबूत बॉन्डिंग

फराह और फैजल की बॉन्डिंग सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में बहुत प्यारी रही है। दोनों के बीच शो के दौरान एक मजबूत और प्यारी दोस्ती देखने को मिली। फिलहाल शो का फिनाले वीक चल रहा है, जहां पांच फाइनलिस्ट – तेजस्वी प्रकाश, गौरव खन्ना, फैजल शेख, निक्की तंबोली और राजीव अदातिया – एक-दूसरे से मुकाबला कर रहे हैं। इनमें से कोई एक शो का विजेता बनेगा।

 


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News