सनी-बॉबी नहीं... धर्मेंद्र ने अपने इस तीसरे बेटे से किया था ये खास वादा, क्या अब वचन पूरा कर पाएंगे 'ही-मैन'?

Wednesday, Nov 12, 2025-03:01 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की तबीयत में अब सुधार है। लंबे समय तक मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में इलाज कराने के बाद उन्हें छुट्टी मिल गई है। अस्पताल से घर तक उन्हें उनके बेटे बॉबी देओल लेकर पहुंचे। धर्मेंद्र का अपने दोनों बेटों सनी और बॉबी देओल से बेहद गहरा रिश्ता है। तीनों के बीच का प्यार और एक-दूसरे के लिए सम्मान हमेशा लोगों को प्रेरित करता है।

लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि धर्मेंद्र अपने दो नहीं बल्कि तीन बेटों की हमेशा जिक्र करते हैं। तीसरे बेटे से उनका खून का रिश्ता भले न हो, लेकिन उनके बीच का अपनापन और स्नेह किसी असली रिश्ते से कम नहीं है। यह बेटा और कोई नहीं बल्कि सलमान खान हैं। धर्मेंद्र ने कुछ साल पहले बिग बॉस 16 के मंच पर सलमान से एक वादा किया था कि वे शो के अगले सीजन में फिर से आएंगे।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Devil 😈 (@the_salman_khan___)

दरअसल, उस एपिसोड में धर्मेंद्र और सलमान ने साथ में 'यमला पगला दीवाना' गाने पर डांस किया था और खूब मस्ती की थी। सलमान ने उस वक्त मजाकिया अंदाज में कहा था, 'आपको अगले सीजन में फिर से आना है।' इस पर धर्मेंद्र ने जवाब दिया था, 'जरूर आऊंगा बेटा, तू मुझ पर गया है। तुझसे मोहब्बत है।' उस पल ने दर्शकों का दिल जीत लिया था।

धर्मेंद्र कई मौकों पर सलमान को अपना बेटा बताते रहे हैं। उन्होंने कहा था कि, 'मेरे तीन बेटे हैं  तीनों ही जज्बाती हैं, खुद्दार हैं, लेकिन सलमान थोड़ा मुझ पर ज्यादा गया है, क्योंकि यह रंगीन मिजाज है।' इस बयान पर बॉबी देओल भी हंसते रह गए थे। फैन्स अब दोबारा उस पल का इंतजार कर रहे हैं जब धर्मेंद्र बिग बॉस के मंच पर फिर नजर आएंगे। हालांकि, धर्मेंद्र अपना वादा पहले ही निभा चुके हैं। वे बिग बॉस 17 में एक बार फिर पहुंचे थे और वहां उन्होंने बॉबी देओल के मशहूर 'जमाल कुडु' डांस स्टेप को दोहराया था।

अब जब शो का फिनाले करीब है, दर्शक उम्मीद कर रहे हैं कि धर्मेंद्र एक बार फिर सलमान खान के साथ मंच साझा करते नजर आएंगे और अपने फैंस को फिर से खुशियों का तोहफा देंगे।


 


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News