क्या श्रीलीला बनेंगी कार्तिक आर्यन की मां की परफेक्ट बहू? अवॉर्ड शो में दिया हिंट

Wednesday, Mar 12, 2025-03:58 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड के हैंडसम हंक कार्तिक आर्यन का नाम हमेशा ही कई हसीनाओं संग जुड़ता रहा है। एक समय था जब उनका नाम अनन्या पांडे, जाह्नवी कपूर और सारा अली खान जैसी एक्ट्रेसेस के साथ जोड़ा गया था।  कार्तिक और सारा का रिश्ता तब सुर्खियों में आया था जब दोनों फिल्म 'लव आज कल' की शूटिंग के दौरान एक-दूसरे के करीब आए थे, लेकिन कुछ महीने बाद ही दोनों के ब्रेकअप की खबरें सामने आ गईं। इसके बाद कार्तिक काफी समय तक सिंगल रहे, लेकिन अब एक बार फिर उनका नाम एक नई एक्ट्रेस के साथ जुड़ता नजर आ रहा है।


कार्तिक का नाम उनकी को-स्टार श्रीलीला के साथ जोड़ा जा रहा है। श्रीलीला, जिन्हें 'पुष्पा 2' के 'थप्पड़ मारूंगी' गाने से काफी फेम मिला है, सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी हुई हैं। खबरें हैं कि कार्तिक आर्यन और श्रीलीला एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि, इन खबरों के बीच एक्टर की मां ने भी नया मोड दे दिया है।

PunjabKesari

 

कार्तिक की मां ने खुद की बहू के लिए उम्मीदें जताईं

हाल ही में आयोजित आईफा 2025 के इवेंट में, कार्तिक आर्यन की मां ने अपनी बहू के लिए अपनी खास उम्मीदों का खुलासा किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि उन्हें अपनी बहू में क्या गुण चाहिए और यह बात सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई। कार्तिक की मां ने कहा कि उनके परिवार को एक "अच्छी डॉक्टर बहू" की जरूरत है। उनका यह बयान सुनकर फैंस ने श्रीलीला की ओर इशारा किया, क्योंकि श्रीलीला मेडिकल स्टूडेंट रही हैं और उनका मेडिकल बैकग्राउंड रहा है।

श्रीलीला और कार्तिक की जोड़ी की चर्चा तब से हो रही है जब से दोनों को अनुराग बसु के निर्देशन में बन रही फिल्म 'आशिकी-3' में साथ आने की खबरें सामने आई हैं। यह श्रीलीला का बॉलीवुड में डेब्यू होगा। हालांकि, श्रीलीला ने एक्टिंग की दुनिया में कदम जरूर रखा है, लेकिन उन्होंने मेडिकल फील्ड को पूरी तरह से छोड़ा नहीं है। वह अक्सर अपने फिल्मों के सेट पर मेडिकल बुक्स पढ़ती नजर आती हैं।
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News