World Television Day: शाहरुख से लेकर राधिका मदान तक बाॅलीवुड में एंट्री से पहले टीवी की दुनिया में धमाल मचा चुके हैं ये स्टार्स

Friday, Nov 22, 2024-12:50 PM (IST)

मुंबई: सालों से, टेलीविजन ने कई बॉलीवुड सितारों के लिए एक मजबूत लॉन्चपैड के रूप में काम किया है। इन सितारों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और दुनियाभर में एक वफादार प्रशंसक वर्ग बनाया। विश्व टेलीविजन दिवस के अवसर पर, आइए उन सात अभिनेताओं पर नज़र डालते हैं जिन्होंने छोटे पर्दे से अपना सफर शुरू किया और भारतीय सिनेमा में अपनी छाप छोड़ी।  


PunjabKesari

 

1) शाहरुख खान:

भारतीय सिनेमा में कदम रखने से पहले, शाहरुख खान ने टेलीविजन पर अपने अभिनय का जादू बिखेरा। उन्होंने 'फौजी' और 'सर्कस' जैसे धारावाहिकों में काम किया, जिससे वे घर-घर में मशहूर हो गए। उनका बॉलीवुड डेब्यू 'दीवाना' से हुआ, जिसने उनकी अद्वितीय प्रतिभा और आकर्षण को बड़े पर्दे पर साबित किया। इसके बाद उन्होंने कई बड़ी फिल्में कीं और आज वे दुनियाभर के सबसे सफल अभिनेताओं में से एक हैं।

PunjabKesari

 

2) विद्या बालन: 
विद्या बालन की यात्रा का आरंभ लोकप्रिय टीवी शो 'हम पांच' से हुआ। छोटे पर्दे पर उनकी चुलबुली अदाओं ने उनके सिनेमा करियर की मजबूत नींव रखी। 'परिणीता' से उनका बॉलीवुड डेब्यू एक बड़ी सफलता थी। उन्होंने 'कहानी', 'द डर्टी पिक्चर', 'तुम्हारी सुलु' और हाल ही में रिलीज हुई 'भूल भुलैया 3' जैसी फिल्मों में दमदार भूमिकाएं निभाईं। उनकी बहुमुखी प्रतिभा ने उन्हें आज के दौर की बेहतरीन अभिनेत्रियों में शुमार किया है।  

PunjabKesari

3) राधिका मदान: 

बहुमुखी अभिनेत्री राधिका मदान ने लोकप्रिय टीवी शो 'मेरी आशिकी तुम से ही' में इशानी के किरदार से दर्शकों का दिल जीता। उनका बॉलीवुड डेब्यू 'पटाखा' के साथ हुआ, जिसमें उन्होंने अपने कच्चे और दमदार अभिनय से सबको प्रभावित किया। इसके बाद उन्होंने 'मर्द को दर्द नहीं होता', 'शिद्दत' और 'सरीफिरा' जैसी फिल्मों में शानदार प्रदर्शन किया।  

PunjabKesari

4) मृणाल ठाकुर:

मृणाल ठाकुर ने 'कुमकुम भाग्य' जैसे टीवी शो में अपने अभिनय से पहचान बनाई। उनका बॉलीवुड डेब्यू 'लव सोनिया' से हुआ, जिसने उनकी अभिनय क्षमता को दिखाया। इसके बाद उन्होंने 'सुपर 30', 'जर्सी', और 'सीता रामम' जैसी हिट फिल्मों में अपनी जगह बनाई।  

PunjabKesari

5) इरफान खान: 

दिवंगत अभिनेता इरफान खान एक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसित नाम हैं। उन्होंने 'चाणक्य', 'बनेगी अपनी बात', और 'चंद्रकांता' जैसे टीवी शो में काम किया। उनका बॉलीवुड डेब्यू और आगे का सफर 'पान सिंह तोमर', 'द लंचबॉक्स', और 'मकबूल' जैसी फिल्मों में उनके प्रभावशाली अभिनय के लिए जाना जाता है। भारतीय सिनेमा में उनका योगदान अतुलनीय है।  

 

PunjabKesari

6) यामी गौतम:

यामी गौतम ने टेलीविजन पर 'चांद के पार चलो' और 'ये प्यार ना होगा कम' जैसे शो में काम कर पहचान बनाई। उनका बॉलीवुड डेब्यू 'विक्की डोनर' (2012) से हुआ, जो एक बड़ी सफलता थी। इसके बाद उन्होंने 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक', 'बाला', और 'आर्टिकल 370' जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय किया।  

PunjabKesari

7) विक्रांत मैसी:

विक्रांत मैसी का टेलीविजन से भारतीय सिनेमा तक का सफर उनकी बेमिसाल प्रतिभा का प्रमाण है। उन्होंने 'बालिका वधु' और 'धर्मवीर' जैसे टीवी शो से अपने करियर की शुरुआत की। उनकी शानदार अभिनय क्षमता ने उन्हें '12वीं फेल', 'द साबरमती रिपोर्ट', और 'छपाक' जैसी फिल्मों में प्रमुख भूमिकाएं दिलाईं।

 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News