Shah Rukh Khan के शब्दों ने बदली WWE स्टार जॉन सीना की जिंदगी, बताया बुरे फेज में SRK ने कैसे दी थी हिम्मत

Monday, Aug 05, 2024-04:56 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. जरूरी नहीं कि किसी की पैसों से ही मदद की जाए, किसी के शब्द भी कई बार इंसान की जिंदगी बदल देते हैं और ऐसा ही हुआ WWE स्टार जॉन सीना के साथ। हाल ही में एक इंटरव्यू में जॉन सीना ने खुलासा किया कि बुरे फेज से जूझने के दौरान किस तरह सुपरस्टार शाहरुख खान ने उनकी मदद की थी। कैसे किंग खान के शब्दों ने उनकी प्रभावित जिंदगी में सकारात्मक प्रभाव डाला।

PunjabKesari

 

हाल ही में एक इंटरव्यू में जॉन सीना ने बताया कि शाह रुख खान ने उनकी जिंदगी में आखिर क्या बदलाव किये हैं। एएनआई के साथ बातचीत में सीना ने कहा, "यह बहुत इमोशनल मोमेंट था, जब आप किसी ऐसे शख्स से हाथ मिलाते हैं जिसने आपकी जिंदगी में इतना प्रभाव डाला है और उन्हें स्पेशली बताते हैं कि उन्होंने क्या किया है। वह अद्भुत थे। वह बहुत सहानुभूति दिखाने वाले, दयालु और शेयर करने वाले शख्सियत थे। यह वास्तव में अद्भुत था। मैं हैरान था। यह शानदार था।" 

 

जॉन सीना ने आगे बताया कि कैसे शाह रुख खान ने उनकी जिंदगी बदली है।  "उन्होंने एक TED टॉक किया जो मुझे मेरी जिंदगी के सही समय पर मिला और उनके शब्द मेरे लिए प्रेरणादायक रहे। उन्होंने मेरी जिंदगी में बदलाव लाने में मदद की और उस बदलाव के बाद से मैं उन सभी जैकपॉट को पहचानने के काबिल हो गया हूं जो मुझे दिए गए हैं और मैं कड़ी मेहनत के साथ कोशिश करता हूं कि उन्हें बर्बाद न करूं।"


बता दें, 12 जुलाई को अनंत अंबानी की शादी में WWE सुपरस्टार जॉन सीना और शाहरुख खान की मुलाकात हुई थी, जिसकी एक तस्वीर उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की थी। उनकी ये तस्वीर काफी वायर हुई थी।

 

किंग खान के काम की बात करें तो शाहरुख खान ने पिछले सालों में जवान, पठान और डंकी जैसी सुपरहिट फिल्में दी हैं। वहीं इन दिनों वह जवान 2 और ब्रह्मास्त्र 2 की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं। 
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News