यामी गौतम ने ‘आर्टिकल 370’ की सफलता पर बात करते हुए कहा, ''कंटेंट पर ज्यादा ध्यान देती हूं''

Tuesday, Dec 03, 2024-03:22 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल।  2024 साल यामी गौतम के लिए सचमुच खास रहा है। अपनी बेहतरीन अदाकारी से उन्होंने सभी का दिल जीत लिया है और अपनी शानदार अभिनय क्षमता को फिर से साबित किया है, जो ये बताता है कि वो इंडस्ट्री की सबसे बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक हैं। आर्टिकल 370 में उनके दमदार परफॉर्मेंस ने उसे 'फिल्म ऑफ द ईयर' का खिताब दिलवाया है, और वो फिल्म एक बड़ी हिट साबित हुई है। यामी ने इस फिल्म में अपनी भूमिका के जरिए कहानी को पूरी तरह से अपने कंधों पर उठाया है और इस तरह से अपने करियर में एक नई ऊंचाई हासिल की है।

हाल ही में IFFI गोवा 2024 में, जहां उनकी फिल्म को स्क्रीन किया गया था, यामी ने भारतीय सिनेमा के बदलते ट्रेंड्स पर बातचीत करते हुए कहा, "हमारी फिल्म की यात्रा से लेकर उसकी सफलता तक, यह दिखाता है कि हमारा दर्शक वर्ग कितना समझदार है। हर तरह की फिल्म के लिए एक दर्शक है, और एक अच्छी कहानी और स्क्रिप्ट कभी असफल नहीं होती।" यामी के शब्द उनके करियर की दिशा को सही तरीके से दर्शाते हैं, जो पारंपरिक फॉर्मूले के बजाय कंटेंट पर ज्यादा ध्यान देती हैं। 'आर्टिकल 370' की सफलता इस बात का उदाहरण है, कि अच्छे कंटेंट और शानदार परफॉर्मेंस से जादू हो सकता है।

यामी की इस साल की बड़ी सफलता सिर्फ उनके काम से नहीं जुड़ी थी, बल्कि यह एक निजी उपलब्धि भी थी। मां बनने के बाद, उन्होंने बताया कि कैसे काम और परिवार को सही तरीके से जोड़ने ने उन्हें और ज्यादा फोकस्ड और मजबूत बना दिया। यामी ने कहा, "यहां हर किसी के लिए और हर तरह की फिल्मों के लिए जगह है। यह देखना शानदार है कि महिलाएं पहचान पा रही हैं, ना सिर्फ इसलिए क्योंकि हम महिलाएं हैं, बल्कि कलाकार के रूप में भी।" यामी ने फिल्म इंडस्ट्री को प्रभावित करने वाले तरीकों के बारे में बात की, लेकिन उन्होंने इस क्षेत्र में महिलाओं की तरक्की को लेकर उम्मीद जताई।

यामी गौतम का साल सच में उनके लिए खास रहा है। उन्होंने "आर्टिकल 370" जैसी खास फिल्म की और साथ ही मदरहुड को भी बहुत प्यार के साथ अपनाया। यह साल उनके लिए दोनों, व्यक्तिगत और पेशेवर सफलता से भरा हुआ रहा है।


Content Editor

Jyotsna Rawat

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News