जानें ''ये है मोहब्बतें'' सीरियल में आखिर क्या आने वाला है बड़ा ट्विस्ट
Friday, Sep 01, 2017-06:03 PM (IST)

मुंबई: टीवी सीरियल ‘ये है मोहब्बतें’ को लेकर खबर सामने आई है कि शो में जल्द ही एक बहुत बड़ा ट्विस्ट आने वाला है। शो को पहले से भी ज्यादा इंट्रस्टिंग बनाने के लिए नए किरदार की एंट्री होने वाली है। दूरदर्शन पर टेलिकास्ट होने वाले सीरियल ‘पवित्र बंधन’ में मुख्य किरदार निभाने वाली पॉपुलर एक्ट्रैस रीतु दुधानी शो का हिस्सा बनने जा रही हैं।
हाल ही में रीतु ने अपने इंटरव्यू में कहा कि“ हां मैं शो का हिस्सा बनने जा रही हूं, यह एक बहुत ही रोचक किरदार होगा। मेरे आने से सीरियल में एक ट्विस्ट आएगा, बालाजी प्रोड्क्शन मेरे जिंदगा का अहम हिस्सा रहा है और मैं इस शो के साथ काम करने पर काफी खुश हूं।
खबरों की मानें तो रीतु सीरियल में एक इंडिपेंडेंट बिजनेस वुमेन पूजा का किरदार निभाएंगी। रीतु का रोल निखिल और रूही की जिंदगी में प्रॉब्लम खड़ी करते हुए नजर आएंगी।