‘मेट गाला’ में शामिल हुए भारतीय सेलेब्स को ट्रोल करने वालों को जाह्नवी की दो टुक- खुश होना चाहिए आखिर हमें हमारा हक मिल रहा

Wednesday, May 07, 2025-04:10 PM (IST)

मुंबई. एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर बॉलीवुड इंडस्ट्री न सिर्फ ग्लैमरस और दमदार एक्ट्रेस हैं, बल्कि वो अपने बेबाक अंदाज के लिए भी अक्सर चर्चा में रहती हैं। हाल ही में दिवा ने उन नेटिजन्स पर कड़ी प्रतिक्रिया दी, जो ‘मेट गाला’ में बड़ी संख्या में शामिल होने के लिए भारतीय सेलेब्स को ट्रोल कर रहे थे। इवेंट के बाद की लोग इसे मेट का चांदी वेरिफिकेशन (चांदीकरण) कहते नजर आए। अब उन यूजर्स को जाह्नवी ने अपने अंदाज में जवाब दिया है।

दरअसल, मशहूर फैशन समीक्षक डाइट सब्या ने अपने पोस्ट में यूजर्स के हेट कमेंट पर सवाल उठाए। इस मुद्दे पर जाह्नवी ने भी अपनी राय रखते हुए भारतीय सेलेब्स की उपस्थिति पर सवाल उठाने वालों की आलोचना की। उन्होंने कमेंट करते हुए लिखा, ‘यह सही समय था। हमारे आर्टिस्ट और डिजाइनर दुनिया में सर्वश्रेष्ठ हैं, वह मेट जैसे वैश्विक मंच पर सुर्खियों के हकदार हैं। हमारे आइकन भी हैं।" 


जाह्नवी कपूर ने आगे कहा, ‘क्या हमें इस बात पर खुश नहीं होना चाहिए कि हमें आखिरकार अपना हक मिल रहा है, बजाय इसके कि हम इस बात पर दुखी हों कि इस मंच पर अपने ही लोगों को देखकर यह थोड़ा कम महत्वाकांक्षी लग रहा है? क्या मैं कह सकती हूं कि हमारी ड्रेस सबसे शानदार थी। दशकों से हमारे आर्टिस्ट के काम को हमारे देश से निर्यात किया जाता रहा है और बिना किसी क्रेडिट के वैश्विक मंचों पर रखा जाता रहा है। दशकों से उन्होंने हमारे कपड़े, हमारी कढ़ाई, हमारे वस्त्र, हमारे आभूषण उधार लिए हैं और इसे एक ऐसी रचना के रूप में प्रस्तुत किया है, जिसके वे असली मालिक हैं। 


एक्ट्रेस ने लिखा- मुझे खुशी है कि हमारे लोगों को आखिरकार हमारे काम और विरासत का इतना प्रतिनिधित्व करने का मौका मिल रहा है। कुछ भी हो मेट में हमारे कलाकारों और परिधानों को देखकर मुझे जो गर्व की अनुभूति हुई, उसने पूरे मेट को और भी जादुई बना दिया।’

बता दें, ‘मेट गाला 2025’ के रेड कार्पेट पर शाहरुख खान, कियारा आडवाणी, दिलजीत दोसांझ, प्रियंका चोपड़ा, ईशा अंबानी, मनीष मल्होत्रा, सब्यसाची मुखर्जी, मोना पटेल समेत कई सेलेब्स ने शिरकत की।  प्रियंका चोपड़ा जोनास की मेट गाला में यह पांचवीं अपीयरेंस थी।
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News