प्रेग्नेंट हैं Yeh Hai Mohabbatein एक्ट्रेस, शादी के 4 साल बाद भरेगी सूनी गोद

Saturday, Apr 26, 2025-01:29 PM (IST)

मुंबई:बी-टाउन में इस साल कई हसीनाओं के घर नन्हें मुन्नों की किलाकरी गूंजने वाली है। कियारा आडवाणी, गौहर खान, इश्ति दत्ता के बाद अब इस लिस्ट में एक और हसीना का नाम शामिल हो गया है। टीवी का चर्चित सीरियल ‘ये है मोहब्बतें’ फेम एक्ट्रेस मां बनने वाली हैं।

PunjabKesari

ये एक्ट्रेस और कोई नहीं बल्कि डॉक्टर इशिता की ननद और रमन भल्ला की बड़ी बहन का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस शिरीन मिर्जा हैं। जी हां, शिरीन मिर्जा शादी के 4 साल बाद प्रेग्नेंट हैं और 2025 में अपने पहले बेबी का वेलकम करने वाली हैं।

PunjabKesari

 

उन्होंने पति संग एक प्यारी सी वीडियो शेयर की जिसमें कपल खेतों में दिख रहा है। लुक की बात करें तो शिरीन मिर्जा ब्राउन कलर की ड्रेस में अपना बेबी बंप फ्लाॅन्ट कर रही हैं। इसके साथ उन्होंने लिखा-हमारी दुआओं की खामोशी में, अल्लाह ने हमारी फरियाद सुनी...और अपनी बेहतर से बेहतर टाइमिंग में, हमें एक चमत्कार से नवाजा 👶एक नन्ही सी जान,आधी उससे और आधी मुझसे बनी हुई 🥹और अब, हम तुम्हें अपने दिलों के सारे प्यार से बड़ा कर रहे हैं।💞

PunjabKesari


हमारा छोटा सा चमत्कार रास्ते में है,हमारी दुआएं अनगिनत हैं,जैसे हम इस नए अध्याय में कदम रख रहे हैं... माता-पिता बनने के तौर पर 🤰 या अल्लाह, हमारे नन्हें मेहमान की हिफाजत फरमा और हमें उन्हें तेरे प्यार और रौशनी में पालने की तौफीक अता कर।हम तुम्हें अपनी बाहों में भरने, तुम्हें राह दिखाने और बेइंतिहा प्यार करने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं ✨💫हमारे दिल भर गए हैं। अब जल्द ही हमारे हाथ भी भर जाएंगे, इंशाअल्लाह।

PunjabKesari

बता दें शिरीन मिर्जा ने 16 जुलाई 2021 को शादी की थी। शिरीन मिर्जा की शादी की तस्वीरों ने उस समय काफी हंगामा मचा दिया था। शिरमी मिर्जा की शादी में ये है मोहब्बतें की सारी कास्ट पहुंची थीं। 

View this post on Instagram

A post shared by Mirzashireen (@shireenmirza)

काम की बात करें तो शिरीन को सीरियल 'ये है मोहब्बतें' से सबसे ज्यादा लोकप्रियता हासिल की थी। वहीं शादी के निकाह करने के बाद तकरीबन दो साल बाद धारावाहिक 'बहुत प्यार करते है' से छोटे पर्दे पर वापसी कर की थी, जिसके बाद अब वह सीरियल 'धर्मपत्नी' में नजर आईं।
 

 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News