''ये रिश्ते हैं प्यार के'': मिष्टी की परेशानी दूर करने के लिए बादशाह ने मारी धांसू एंट्री, देसी अदाज में किया रैप

Friday, Mar 08, 2019-06:22 PM (IST)

मुंबई:टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' का स्पिन ऑप 'ये रिश्ते हैं प्यार' के जल्द ही ऑन एयर होने जा रहा है। हाल ही में शो के मेकर्स ने इस सीरियल का नया प्रोमो शेयर किा है। इस प्रोमो में मिष्टी के परिवार के साथ बादशाह जुगलबंदी करते दिख रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ मिष्टी उनको बता रही है कि वो बिना सोचे समझे किसी से भी शादी नहीं कर सकती। आखिर यह उसकी जिंदगी का सवाल है। 

PunjabKesari,बादशाह इमेज, बादशाह पिक्चर, बादशाह फोटो

बता दें कि बीते दिनों रिलीज हुए प्रोमो में भी मिष्टी के दिमाग में कुछ ऐसे ही सवाल उठ रहे थे जिसकी वजह से वो परेशान नजर आई थी। प्रोमो को देखने के बाद फैंस की उत्सुकता बढ़ गई है कि कहानी में आखिर क्या होगा।

 

View this post on Instagram

Agar aap Mishti ki jagah hote, to aap kya karte? Tell us in the comments below. #KyonJhatpatShaadi #YehRishteyHainPyaarKe, Starts 18th March, Mon-Fri at 10pm only on StarPlus. @badboyshah @rhea_shrm @shaheernsheikh

A post shared by StarPlus (@starplus) on


Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News