युजवेंद्र चहल की मंगेतर धनाश्री वर्मा ने 'अफगान जलेबी' सॉन्ग पर किया जबरदस्त डांस, हॉट मूव्स देख बढ़
Tuesday, Oct 27, 2020-04:58 PM (IST)
मुंबई. भारतीय क्रिकेट टीम के लेग स्पीनर युजवेंद्र चहल की मंगेतर धनाश्री वर्मा अपने डांस वीडियोज को लेकर चर्चा में बनी रहती है। युजवेंद्र इन दिनों दुबई में आईपीएल खेल रहे हैं। धनाश्री भी युजवेंद्र को चियर करने के लिए दुबई में ही है। धनाश्री दुबई में भी अपने डांस वीडियो शूट कर रही है। हाल ही में धनाश्री का एक डांस वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
वायरल डांस वीडियो में धनाश्री कैटरीना के गाने 'अफगान जलेबी ' पर डांस करती नजर आ रही हैं। वीडियो में धनाश्री के मूव्स देखने लायक हैं। धनाश्री मूव्स करती हुई काफी लग रही है। धनाश्री की खूबसूरत और दिलकश अदाएं फैंस को दिवाना बना रही हैं। इस वीडियो को धनाश्री ने अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है। इस डांस वीडियो को अब तक 4 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। फैंस धनाश्री के इस वीडियो की खूब तारीफ कर रहे हैं। बता दें धनाश्री फेमस यूट्यूबर और करियोग्राफर है। धनाश्री बहुत अच्छी डांसर भी है। इससे पहले भी धनाश्री के बहुत सारे डांस वीडियोज वायरल हुए हैं। धनाश्री सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और अपने फोटोज और डांस वीडियोज शेयर करती रहती है।