''हैप्पी एनिवर्सरी जानू..पत्नी गौहर के लिए जैद का इज़हार-ए-इश्क, 2 सालों के सफर को याद कर बोले- ''सबसे खूबसूरत इंसान, जिससे मैं मिला हूं''
Sunday, Dec 25, 2022-03:51 PM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. फिल्म और टीवी एक्ट्रेस गौहर खान आज ही के दिन बॉयफ्रेंड जैद दरबार संग शादी के बंधन में बंधी थी और कैसे दोनों की शादी को दो साल बीत गए पता ही नहीं चला। 25 दिसंबर को कपल अपनी दूसरी वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रहा है। इस खास मौके पर जैद ने अपनी पत्नी के लिए खास पोस्ट शेयर किया है और उन्हें सालगिरह की बधाई दी है।
जैद दरबार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वाइफ गौहर संग मौज मस्ती करते की कुछ तस्वीरें शेयर कीं और कैप्शन में लिखा- ''अल्हम्दुलिल्लाह ! 2 साल, कहां निकल गए पता ही नहीं चला। अब तक के सबसे अच्छे 2 साल और इन शा अल्लाह कई और एक साथ। आई लव यू गौहर, सबसे खूबसूरत इंसान, अंदर और बाहर से, जिससे मैं कभी मिला हूं♥️ हैप्पी एनिवर्सरी माय जानू।''
जैद दरबार के इस पोस्ट को फैंस खूब लाइक कर रहे हैं और कमेंट कर उन्हें एनिवर्सरी की बधाई भी दे रहे हैं।
बता दें, शादी के पूरे दो साल बाद गौहर खान अब प्रेग्नेंट हैं। वह जल्द ही जैद दरबार के पहले बच्चे को जन्म देगीं। कुछ दिनों पहले ही कपल ने सोशल मीडिया के जरिए अपने पेरेंट्स बनने की खुशखबरी फैंस को दी।