26/11, पहलगाम और दिल्ली ब्लास्ट शहीदों को शाहरुख खान ने दी श्रद्धांजलि, कह दी ये बड़ी बातें

Monday, Nov 24, 2025-12:08 PM (IST)

बाॅलीवुड डेस्क : शनिवार को मुंबई के गेटवे में आयोजित ग्लोबल पीस ऑनर्स 2025 कार्यक्रम में बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने 26/11 मुंबई हमले, पहलगाम आतंकवादी घटना और हाल ही में दिल्ली ब्लास्ट में शहीद हुए लोगों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस समारोह में हमले के पीड़ितों के परिवार, जीवित बचे लोग, राष्ट्रीय नेता, गणमान्य व्यक्ति और कलाकार एकत्रित हुए। इस कार्यक्रम का आयोजन दिव्याज फाउंडेशन ने किया था और इसका नेतृत्व अमृता फडनवीस ने संभाला।

शाहरुख ने कह दी ये बड़ी बात

शाहरुख ने अपने संबोधन में सुरक्षा बलों और हमलों से प्रभावित नागरिकों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा, मेरी विनम्र श्रद्धांजलि उन निर्दोष लोगों को, जिन्होंने 26/11, पहलगाम आतंकवादी हमला और हाल के दिल्ली ब्लास्ट में अपनी जान गंवाई। साथ ही उन बहादुर सुरक्षा कर्मियों को मेरा सम्मान, जो इन हमलों में शहीद हुए।'

मानवता और एकता का दिया संदेश

शाहरुख ने एकता और जिम्मेदारी पर जोर देते हुए कहा कि हमें हमेशा मानवता के रास्ते पर चलना चाहिए और भारतीय सैनिकों के बलिदान का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने चार पंक्तियों का पाठ भी साझा किया, जिसमें उन्होंने जवानों की बहादुरी और उनके योगदान की महिमा बयान की। उन्होंने कहा, 'जब आपसे कोई पूछे कि आप क्या करते हैं, गर्व से कहें कि मैं देश की रक्षा करता हूं। जब वे पूछें कि आप कितना कमाते हैं, मुस्कराकर कहें कि मैं 1.4 अरब लोगों की दुआएं कमाता हूं। और अगर कोई फिर पूछे, क्या आपको कभी डर नहीं लगता? आंखों में आंखें डालकर कहें, जो हम पर हमला करते हैं, वे उसका एहसास करते हैं।'

शाहरुख ने आगे कहा कि हमें जात-पात और भेदभाव भूलकर मानवता के रास्ते पर चलना चाहिए, ताकि हमारे देश के शहीदों का बलिदान व्यर्थ न जाए। उन्होंने कहा, अगर हमारे बीच शांति होगी, तो भारत को कोई हिला नहीं सकता, कोई भारत को हरा नहीं सकता और हमारी भारतीय आत्मा को कोई तोड़ नहीं सकता।'

कार्यक्रम में कौन-कौन से सेलिब्रिटीज मौजूद थे

यह कार्यक्रम मुंबई के गेटवे में आयोजित हुआ और इसमें शाहरुख खान के अलावा नीता अंबानी, सीएम देवेंद्र फडनवीस, अमृता फडनवीस, टाइगर श्रॉफ, अक्षंषा मल्होत्रा, कृपाशंकर सिंह, मनीषा कोइराला, विक्रांत मेस्सी और अर्चना कोचर समेत कई अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए।


 


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News