Oh No! फिल्म में शाहरुख का बेटा बना निकला लड़की, देखें तस्वीरें
Saturday, Mar 19, 2016-04:19 PM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड फिल्म ''कभी अलविदा न कहना'' में एक्टर शाहरुख खान का बेटा बना आज बड़ा होकर लड़की बन गया है। अरे घबराइए मत, ये लड़का उनका रियल नहीं बल्कि रील लाइफ का है जिसने फिल्म ''कभी अलविदा न कहना'' में छोटे बच्चे उर्फ़ शाहरुख के बेटे का किरदार निभाया है। शायद आपको याद होगा कि इस फिल्म में शाहरुख बच्चे को फुटबॉलर बनाना चाहते थे।
बचपन में लड़को का किरदार निभाने वाली इस खूबसूरत लड़की का नाम ''अहसास चन्ना'' है। अहसास ''वास्तुशास्त्र'', ''My Friend Ganesha'' ''गुमराह'', ''देवो के देव...महादेव'' के अलावा ''Webbed'' और ''Fanaah'' जैसे टेलीविज़न सीरियल्स और फिल्मों में अपने एक्टिंग का जलवा दिखा चुकी है।