यहां जानें ''बिग बॉस'' में Voluntary Exit लेने पर चुकानी पड़ती है कितनी बड़ी रकम
Sunday, Jan 15, 2023-02:42 PM (IST)

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस' इस दिनों काफी सुर्खियां बटोर रहा है। इस शो के हर सीजन में नए -नए कंटेस्टेंट्स आते हैं। जो बिग बॉस के घर में लोगों को अपनी रियल पर्सनैलिटी की झलक देते हैं। इस शो से निकलकर कई लोगों ने कामयाबी की शोहरत पाई है, इसीलिए टीवी से लेकर सिनेमा की दुनिया तक यह शो काफी इंपोर्टेंस रखता है। बिग बॉस में शिरकत करने के लिए कंटेस्टेंट्स को भारी फीस अदा की जाती है, लेकिन वोलंटरी एग्जिट लेने पर कंटेस्टेंट्स को उल्टा मेकर्स और चैनल को जुर्माना देना होता है। इस जुर्माना की रकम कोई साधारण नहीं होती है, यह बहुत बड़ा अमाउंट होता है।
वोलंटरी एग्जिट लेने पर चुकानी पड़ती है मोटी रकम
बता दें कि बिग बॉस में आने वाले सभी कंटेस्टेंट्स से शो के मेकर्स और चैनल का एक कॉन्ट्रैक्ट साइन होता है, जिसके मुताबिक यदि कोई कंटेस्टेंट अपने आप शो को बीच में छोड़कर जाना चाहता है या फिर उसे घर में एविक्शन और वॉयलेंस की वजह से शो से बाहर निकाला जाता है तो कंटेंस्टेंट को एक बिग अमाउंट देनी पड़ती है। एक जानकारी के मुताबिक साल 2021 में यह रकम करीब 2 करोड़ रुपये थी। इसी साल शालीन भट्ट ने शो से वोलंटरी एग्जिट लिया था। जिसके बाद उन्होंने यह बताया था कि उन्हें शो के मेकर्स को तकरीबन 5.4 करोड़ रुपये का भुगतान करना पड़ेगा।
'बिग बॉस 16' में वोलंटरी एग्जिट
'बिग बॉस 16' से हाल ही में शो के मोस्ट फेवरेट कंटेस्टेंट अब्दू रोजिक ने वोलंटरी एग्जिट लेकर सभी को शोक्ड कर दिया है। हांलाकि शो से कई कंटेस्टेंट्स ने वोलंटरी एग्जिट लेने की बात तो कही थी लेकिन किसी ने ऐसा किया नहीं था कि अब्दू ऐसा करेंगे। लेकिन अब जब अब्दू रोजिक ने शो से एग्जिट करने का फैसला कर लिया है तो अब उन्हें मेकर्स को एक बिग अमाउंट भी चुकाना पड़ेगा।