हॉस्पिटल में एडमिट हुईं शहनाज गिल, ''बिग बॉस'' फेम करणवीर मेहरा ने वीडियो शेयर कर दिया हेल्थ अपडेट
Tuesday, Aug 05, 2025-11:18 AM (IST)

मुंबई. सबकी प्यारी और लाखों दिलों की धड़कन एक्ट्रेस शहनाज गिल इस वक्त हॉस्पिटल में एडमिट है। बीते सोमवार अचानक शहनाज को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है, जिससे उनके फैंस काफी परेशान हो गए हैं। इसी बीच बिग बॉस 18 के विनर करणवीर मेहरा ने शहनाज की हेल्थ को लेकर अपडेट दिया है।
करणवीर मेहरा पहुंचे हॉस्पिटल
करणवीर मेहरा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें देखा जा सकता है कि एक्टर हॉस्पिटल में एडमिट शहनाज गिल से मिलने के लिए पहुंचे हैं। एक्ट्रेस हॉस्पिटल के बेड पर लेटी हुई हैं। उनके हाथ पर ड्रिप लगी हुई है। वीडियो में करण कहते हैं, ‘मुझे आप लोगों से प्रेयर करने की जरूरत है कि ये लड़की पूरी एनर्जी के साथ जल्द ही ठीक हो जाए।’
वीडियो के बीच जब करणवीर शहनाज गिल की तरफ कैमरा घुमाते हैं तो एक्ट्रेस हंसते हुए अपना चेहरा छिपा लेती हैं।
आखिर क्यों हॉस्पिटल में एडमिट हुईं शहनाज?
शहनाज गिल ने एक पोस्ट के जरिए खुलासा किया था कि वह लो ब्लड प्रेशर से पीड़ित हैं। अचानक लो बीपी होने की वजह से उनकी तबीयत बिगड़ गई और उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट होना पड़ा। फिलहाल शहनाज धीरे-धीरे रिकवर कर रही हैं।
काम की बात करें तो एक्ट्रेस जल्द ही पंजाबी फिल्म ‘सिंह वर्सेस कौर 2’ में नजर आएंगी।