Bday Spl: फराह खान ने एक साथ दिया था 3 बच्चों को जन्म, 9 साल बड़े शिरीष से रचाई शादी

Monday, Jan 09, 2023-10:40 AM (IST)

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान आज अपना 57वां जन्मदिन मना रही हैं। फराह ने इंडस्ट्री में कई सुपरहिट फिल्में और गाने दिए हैं। फराह को एक मल्टीटास्कर कहा जाता है। कोरियोग्राफी, डायरेक्टरेक्शन, जज और अपने कॉमेडी ह्यूमर के कारण लोग उन्हें काफी पसंद करते हैं। आज वह अपने पति और बच्चों के साथ खुशहाल जिंदगी बिता रहे हैं। तो चलिए उनके इस खास मौके पर जानते हैं उनकी जिंदगी से जुड़ी खास बातें। 

बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने वाली फराह खान ने साल 2004 में शिरीष से शादी की थी। ये शादी काफी चर्चा में रही थी क्योंकि शीरिष फराह से 9 साल छोटे हैं। शिरीश पेशे से राइटर, डायरेक्टर और कंपोजर हैं। दोनों की लव स्टोरी काफी इंट्रसेटिंग है। फराह और शिरीष की पहली मुलाकात फिल्म मैं हूं ना के सेट पर हुई थी। शिरीष ने देखते ही फराह को दिल दे दिया था। जिसके बाद वह फराह के साथ काम करने के लिए कम पैसे में भी तैयार हो गए थे।

फिल्म मैं हूं ना के सेट पर ही शिरिष ने फराह को बड़े अनोखे अंदाज में प्रपोज किया था। उन्होंने फराह से कहा- डार्लिंग यदि तुम मुझसे शादी नहीं करना चाहती तो चली जाओं यहां से, मैं सिर्फ तुम्हें देखता हूं अपना समय बर्बाद नहीं करना चाहता। उस वक्त तो फराह ने कुछ नहीं कहा था लेकिन बाद में काम करने के दौरान वह भी शिरीष से अट्रेक्ट होने लगी और फिर दोनों ने 2004 में शादी कर ली। 

बता दें कि शादी के चार साल बाद फराह उस वक्त चर्चा में आई जब उन्होंने तीन बच्चों को एक साथ जन्म दिया था। जी हां, फराह खान ने साल 2008 में ट्रिपलेट्स बच्चों को जन्म दिया था। जिससे उनका एक बेटा और 2 बेटियां हैं। शादी के समय तो ये कपल काफी ट्रोल हुआ था। हालांकि, आज फराह अपने बच्चों और पति के साथ एक खुशहाल जिंदगी जी रही हैं।  


Content Editor

kahkasha

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News