सनी लियोन की एक ''हां'' के लिए पति डेनियल को बेलने पड़े इतने पापड़, पढ़े पूरी लव स्टोरी
Thursday, Dec 31, 2015-03:26 PM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रैस सनी लियोन लाखों की धड़कन है। लेकिन उनका दिल उनके पति डेनियल वेबर के लिए धड़कता है। दोनों एक साथ काफी अच्छे लगते है। लेकिन दोनों की लव स्टोरी के बारे में लोग कम ही जानते हैं।
एक इंटरव्यू में दोनों ने अपनी पूरी लव स्टोरी बताई थी। डेनियल बताते हैं, "मैंने सनी को पहली बार लॉस वेगास के एक रेस्टोरेंट में देखा था। मैं वहां अपने बैंड के साथ शो करने गया था और सनी दोस्तों के साथ छुटि्टयां बिताने आई थी। मुझे उससे पहली नजर में प्यार हो गया।”
आगे की कहानी सनी बताती हैं, "उस दिन डेनियल मेरे पास आए और मेरा नाम पूछकर अपनी टेबल पर चले गए। उसके बाद जब भी मैं उस रेस्टोरेंट में जाती तो मुझे एक गुलदस्ता मिल जाता। डेनियल की वही अदा मुझे भा गई।"
लेकिन सनी ने ''हां'' इतनी आसानी ने नहीं कहा था। वे बताती हैं, "डेनियल हर सुख-दुख में मेरे साथ रहे। हम जब मिले थे, तब मैंने अपनी मां को खोया था। मैं डिप्रेशन में थी। जिंदगी से इतनी निराश हो चुकी थी कि कोई भी लड़का मेरी हालत देखता तो शायद मुझे छोड़कर चला जाता, लेकिन डेनियल वहीं डटे रहे। तीन साल डेट करने के बाद हमने शादी की। मेरे पिता की मौत के बाद भी उन्होंने मुझे संभाला।" वहीं डेनियल के अनुसार, सनी की बदौलत वे अपने परिवार की इम्पॉर्टेंस जान पाए और उनके करीब आए।