भाई की शादी पर पंजाबी कुड़ी बन दिखी सनी, तो पार्टी में हॉट ब्लैक ड्रैस में बिखेंरे जलवे
Tuesday, Dec 13, 2016-02:34 PM (IST)

मुंबई: शादी का सीजन है और बॉलीवुड में भी कई शादी हो रही है तो कही सेलेब्स इन शादी को अंटेड करते दिखाई दे रहे हैं। हाल ही में हॉट सनी लियोन के भाई संदीप वोहरा ने गर्लफ्रेंड करिश्मा नायडू से शादी कर ली है। यह ट्रेडिशनल सिख सेरेमनी यूएस के एक गुरुद्वारे में हुई। यहां वह पूरी तरह पजाबी कुड़ी के अवतार में नजर आईं। उन्होंने ब्लू कलर का पटियाला सूट पहना हुआ था। सनी ने दूल्हे के लिए किए जाने वाले सभी रिवाजों में एक्टिवली हिस्सा लिया।
वहीं रात को हुई पार्टी में वह ब्लैक कलर की हॉट ड्रैस में नजर आई। वह अपने पति डेनियल वेबर के साथ दिखाई दी।
सनी लियोन के छोटे भाई संदीप कैलिफोर्निया के फेमस 'किंग्स रो गेस्ट्रो' पब में बतौर एग्जीक्यूटिव शेफ काम करते हैं। उनकी डिशेज को काफी पसंद किया जाता है। बोलवर्ड मैगज़ीन के अनुसार, 'संदीप वोहरा ने काफी छोटी उम्र में इस पब से अपना करियर स्टार्ट किया और अपनी प्रतिभा से सबको कायल कर लिया।' इतना ही नहीं, संदीप की लाजवाब कुकिंग के कारण इस पब ने कुछ ही वर्षों में कैलिफोर्निया में लोकप्रियता हासिल की है। बता दें कि संदीप की पत्नी करिश्मा नायडू फैशन स्टाइलिस्ट-वार्डरोब कंसल्टेंट हैं।