अल्लू अर्जुन के फैंस के लिए खुशखबरी, Pushpa 2 का 20 मिनट का नया वर्जन अब सिनेमाघरों में
Friday, Jan 17, 2025-05:38 PM (IST)
बाॅलीवुड तड़का : पुष्पा के फैंस के लिए एक खुशखबरी! अल्लू अर्जुन आज, 17 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में वापसी कर चुके हैं, और इस बार वह ‘पुष्पा: द रूल’ के नए संस्करण के साथ आए हैं, जिसमें कुछ अतिरिक्त 20 मिनट का फुटेज है। इसका मतलब है कि फिल्म में कुछ नया देखने को मिलेगा।
अल्लू अर्जुन ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने ट्विटर (अब X) पर पुष्पा 2 का एक खास पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'आज से #Pushpa2Reloaded Version लेकर आ रहे हैं। आशा है कि आप सभी को इस संस्करण के साथ नया अनुभव मिलेगा।'
Bringing you #Pushpa2Reloaded Version from today. Hope you all have a new experience with this one.#Pushpa2#Pushpa2TheRule pic.twitter.com/XdXdyAeNP0
— Allu Arjun (@alluarjun) January 17, 2025
पुष्पा 2 के प्रोडक्शन हाउस, माईथ्री मूवी मेकर्स ने भी पुष्टि की है कि उन्होंने नया कंटेंट सिनेमाघरों में भेज दिया है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि फिल्म के हिंदी और तेलुगू संस्करणों को अपडेट किया जाएगा।
#Pushpa2Reloaded in cinemas from today ❤🔥
— Mythri Movie Makers (@MythriOfficial) January 17, 2025
Enjoy the extended version of INDIAN CINEMA'S INDUSTRY HIT in Telugu and Hindi on the BIG SCREENS 💥💥
Book your tickets for the WILDFIRE EXPERIENCE 🔥
🎟️ https://t.co/tHogUVEOs1#Pushpa2TheRule#Pushpa2#WildFirePushpa
Icon Star… pic.twitter.com/V0haVUghLH
पुष्पा: द राइज ने 2021 में दुनियाभर में तहलका मचाया था, और तब से फैंस इसके अगले भाग का इंतजार कर रहे थे। पुष्पा 2: द रूल, जिसमें अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहद फासिल मुख्य भूमिका में हैं, 5 दिसंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़े, और 800 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करने वाली पहली डब्ड फिल्म बन गई।
फिल्म की रनटाइम लगभग 3 घंटे 20 मिनट थी, लेकिन नए फुटेज के साथ अब इसकी रनटाइम 3 घंटे 40 मिनट हो गई है। अगर आप सोच रहे थे कि आपने पुष्पा की दुनिया को पूरी तरह से देख लिया है, तो फिर से सोचिए। आज की रिलीज में फिल्म से कुछ नए और रोमांचक पल जुड़कर आए हैं।