बेस्‍ट एक्‍टर का नेशनल अवॉर्ड जीतने वाले र‍िद्ध‍ि सेन का काजोल से ये है र‍िश्‍ता, ऐसे दी बधाई

Saturday, Apr 14, 2018-08:04 PM (IST)

मुंबईः राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की फीचर, गैर-फीचर, लेखन श्रेणियों के निर्णायक मंडलों के अध्यक्षों और दादा साहेब फाल्के पुरस्कार समिति के सदस्यों ने 13 अप्रैल को विभिन्न श्रेणियों में वर्ष 2017 के लिए 65वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा की। फीचर फिल्मों के पैनल की अध्यक्षता हिन्दी और अंतर्राष्ट्रीय सिने जगत में अपने बेहतरीन काम के लिए पहचाने जाने वाले जाने-माने फिल्म निर्माता शेखर कपूर ने की।

भारत सरकार की तरफ से द‍िए जाने वाले इन पुरस्कारों में द‍िवगंत अदाकारा श्रीदेवी को मरणोपरांत बेस्‍ट एक्ट्रैस का अवॉर्ड द‍िया जाएगा, तो बेस्‍ट एक्‍टर का अवॉर्ड अभ‍िनेता रिद्धि सेन को बंगाली फ‍िल्‍म नगर कीर्तन के ल‍िए द‍िया जाएगा। 19 साल की उम्र में बेस्‍ट एक्‍टर का नेशनल अवॉर्ड जीतने वाले र‍िद्ध‍ि सबसे कम उम्र के विनर हैं। र‍िद्ध‍ि का बॉलीवुड अभ‍िनेत्री काजोल से खास र‍िश्‍ता है। ये खुलासा एक ट्वीट के बाद हुआ।


र‍िद्ध‍ि के नाम की घोषणा होते ही अभ‍िनेत्री कॉजोल ने ट्वीट क‍िया। काजोल ने ल‍िखा- ''अपनी बंगाली फि‍ल्म नगर कीर्तन के लिए ईला के मेरे आभासी बेटे को राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है। शानदार रिद्धि सेन।'' कॉजोल ने र‍िद्ध‍ि को आभासी बेटा कहा। बता दें क‍ि र‍िद्ध‍ि और काजोल 'ईला' फ‍िल्‍म में साथ नजर आएंगे। इस फ‍िल्‍म में र‍िद्ध‍ि काजोल के बेटे का किरदार निभाएंगे। इस फ‍िल्‍म का डायरेक्‍शन प्रदीप सरकार कर रहे हैं, जबक‍ि अजय देवगन इसके प्रोड्यूसर हैं।


Punjab Kesari

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News