आमिर के नए प्यार से खुश हैं घरवाले, बहन निखित बोलीं- दोनों हमेशा खुश रहें, गौरी बहुत ही अच्छी इंसान है

Friday, Mar 21, 2025-12:45 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान इन दिनों अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। 60 साल के आमिर तीसरी बार प्यार में हैं। 13 मार्च को एक्टर ने अपने प्री-बर्थडे इवेंट के दौरान अपने रिश्ते का खुलासा करते हुए बताया था कि वे गौरी स्प्रैट को डेट कर रहे हैं। आमिर के इस रिश्ते से उनके परिवारवाले भी काफी खुश हैं। हाल ही में एक्ट्रेस और निर्माता निखत खान हेगड़े ने अपने भाई के नए रिश्ते पर खुशी जाहिर की और गौरी स्प्रैट की जमकर तारीफ भी की।

हाल ही में एक इंटरव्यू में निखत खान ने भाई आमिर के रिश्ते को लेकर अपनी राय रखी।

PunjabKesari

 

उन्होंने कहा, "हम लोग बहुत खुश हैं आमिर के लिए और गौरी के लिए भी, क्योंकि वो बहुत ही अच्छी इंसान हैं। हम चाहते हैं कि ये दोनों हमेशा खुश रहें।"
 PunjabKesari


वहीं, आमिर की गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट ने पहले ही अपने विचार शेयर करते हुए कहा था कि उन्हें अपने जीवनसाथी में दयालुता, सज्जनता और देखभाल करने वाले गुण चाहिए। उन्हें आमिर में ये सभी खूबियां नजर आईं और इसलिए वे उन्हें एक "कंप्लीट पैकेज" मानती हैं।

 


कौन हैं गौरी स्प्रैट?
आमिर खान की गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट तलाकशुदा और एक बच्चे की मां हैं। एक्टर के मुताबिक, वह बेंगलुरु में रहती हैं और एक प्रोडक्शन हाउस में काम करती हैं। आमिर और गौरी एक-दूसरे को पिछले 25 सालों से जानते हैं, लेकिन उनका रिलेशनशिप डेढ़ साल पहले शुरू हुआ था। गौरी से पहले आमिर ने दो बार शादियां की थी। पहली पत्नी रीना दत्ता और दूसरी पत्नी किरण राव से, लेकिन दोनों के साथ एक्टर की शादी टिक नहीं पाई और तलाक हो गया था।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News