अवॉर्ड शो में Ex वाइफ रीना संग बेटी आइरा को सपोर्ट करने पहुंचे आमिर खान, होने वाले दामाद संग दिखी गजब बॉन्डिंग

Sunday, Dec 10, 2023-12:23 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. सुपरस्टार आमिर खान के घर जल्द ही शाहनाईयां बजने वाली हैं। एक्टर की बेटी आइरा खान अगले महीने (जनवरी में) अपने सपनों के राजकुमार नुपुर शिखरे संग शादी के बंधन में बंधेगी। इसी बीच आइरा ने अपने मंगेतर संग एक अवॉर्ड फंक्शन में शिरकत की, जहां उन्हें एक खास पुरस्कार ने नावाजा गया। इस मौके पर आमिर खान अपनी एक्स वाइफ रीना दत्ता संग बेटी को सपोर्ट करने पहुंचे, जहां से उनका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोर रहा है।

PunjabKesari


सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि अवॉर्ड शो में अपनी बिटिया आइरा को सपोर्ट करने पहुंचे आमिर खान काफी उत्साहित दिख रहे हैं और अपने होने वाले दामाद नुपूर शिखारे के पास जा बैठते हैं।

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

वहीं, आमिर की एक्स वाइफ रीना दत्ता भी इस दौरान काफी खुश नजर आ रही हैं। अवॉर्ड शो से नवाजे जाने के बाद आमिर और रीना ने बेटी आइरा खान के साथ कैमरे के लिए कई पोज दिए। 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

फैंस इन वीडियोज को खूब लाइक कर रहे हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।

 

PunjabKesari


बता दें, आइरा खान नए साल 2024 की शुरूआत में मंगेतर नुपूर शिखारे संग शादी के बंधन में बंधेंगी। बीते महीने (नवंबर) कपल की केलवन और उखाना सेरेमनी हुई थी, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं।


 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News