कुमार सानू ने Ex वाइफ रीता पर ठोका मानहानि का मुकदमा, मांगा 30 लाख रुपये का हर्जाना
Thursday, Dec 18, 2025-11:24 AM (IST)
मुंबई. बॉलीवुड के मशहूर गायक कुमार सानू अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। हाल ही में सिंगर ने अपनी पूर्व पत्नी रीता भट्टाचार्य के खिलाफ बॉम्बे हाई कोर्ट का रुख किया है। सिंगर ने उन पर मानहानि के गंभीर आरोप लगाते हुए 30 लाख रुपये के मुआवजे की मांग की है। इसके साथ ही उन्होंने अदालत से यह भी अपील की है कि रीता भट्टाचार्य द्वारा दिए गए कथित आपत्तिजनक इंटरव्यू और उनसे जुड़े कंटेंट को सभी प्लेटफॉर्म्स से हटाया जाए।

इस मामले की सुनवाई 17 दिसंबर 2025 को बॉम्बे हाई कोर्ट में हुई। कुमार सानू की ओर से यह याचिका जानी-मानी वकील सना रईस खान के माध्यम से दाखिल की गई है, जो रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ में कंटेस्टेंट के तौर पर भी नजर आ चुकी हैं।
2001 में हुआ था दोनों का तलाक
कुमार सानू और रीता भट्टाचार्य का तलाक वर्ष 2001 में फाइनल हुआ था। दोनों का एक बेटा जान कुमार सानू है, जो ‘बिग बॉस 14’ में नज रआ चुके हैं। तलाक के दौरान दोनों पक्षों के बीच आपसी सहमति से कुछ शर्तें तय की गई थीं, जिनमें भविष्य में एक-दूसरे के खिलाफ सार्वजनिक आरोप न लगाने की शर्त भी शामिल थी।

एक्स वाइफ पर लगाए गए आरोप
मानहानि याचिका के अनुसार, रीता भट्टाचार्य ने हाल ही में कई मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर इंटरव्यू दिए, जिनमें उन्होंने कुमार सानू पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने दावा किया कि प्रेग्नेंसी के दौरान सिंगर ने उनके साथ कथित तौर पर अमानवीय व्यवहार किया। आरोपों में भूखा रखना, किचन में बंद करना, दूध और मेडिकल सुविधा न देना और गर्भावस्था के दौरान उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने जैसी बातें शामिल हैं।
इसके अलावा, रीता ने कुमार सानू पर कई अफेयर्स होने और परिवार की जिम्मेदारियों से दूरी बनाए रखने के भी आरोप लगाए थे।

सोशल मीडिया पर वायरल हुए इंटरव्यू
सितंबर 2025 में ये इंटरव्यू सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गए, जिसके बाद कुमार सानू ने कानूनी कदम उठाने का फैसला किया। याचिका में कहा गया है कि ये बयान 9 फरवरी 2001 को बांद्रा फैमिली कोर्ट में दर्ज तलाक की सहमति शर्तों का उल्लंघन हैं।
प्रतिष्ठा और मानसिक पीड़ा का दावा
कुमार सानू ने अदालत में दलील दी है कि इन आरोपों से उनकी सार्वजनिक छवि को गहरा नुकसान पहुंचा है और उन्हें मानसिक तनाव का सामना करना पड़ा है। याचिका में यह भी कहा गया है कि एक प्रतिष्ठित कलाकार होने के नाते ऐसे आरोप उनके करियर और सामाजिक सम्मान पर प्रतिकूल प्रभाव डालते हैं।
कानूनी नोटिस भी भेजा गया
27 सितंबर 2025 को रीता भट्टाचार्य और संबंधित मीडिया पोर्टलों को कानूनी नोटिस भेजा गया था। नोटिस में स्पष्ट किया गया था कि यदि कथित मानहानिकारक इंटरव्यू और कंटेंट नहीं हटाए गए तो आपराधिक कार्यवाही शुरू की जाएगी।
फिलहाल इस मामले पर कोर्ट की आगे की सुनवाई का इंतजार किया जा रहा है।
