फैमिली कंट्रोवर्सी के बीच आमिर के भाई फैसल ने मल्टीस्टारर फिल्म का किया ऐलान, 5 साल से चल रहा काम
Wednesday, Aug 20, 2025-04:40 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान के भाई फैसल खान एक नई फिल्म बनाने जा रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन वो खुद करेंगे और इसकी स्क्रिप्ट भी उन्होंने ही लिखी है। फैजल की यह फिल्म मल्टीस्टारर होगी, जिसमें कुल 14 कलाकार नजर आएंगे।
लॉकडाउन में लिखी स्क्रिप्ट
मीडिया से बात करते हुए फैजल ने बताया कि उन्होंने लॉकडाउन के दौरान दो फिल्में लिखी थीं और उन्हीं में से एक फिल्म की अब शूटिंग शुरू करेंगे। मैं एक मल्टीस्टारर फिल्म का डायरेक्शन करने वाला हूं। इसकी तैयारी मैंने लॉकडाउन में ही शुरू कर दी थी। मैंने दो स्क्रिप्ट्स लिखी थीं, जिसे टीम ने काफी पसंद किया।
जब उनसे पूछा गया कि क्या वो फिल्म में एक्टिंग भी करेंगे, तो फैसल ने कहा- मेरा फोकस डायरेक्शन पर रहेगा। हो सकता है मैं एक छोटा सा कैमियो करूं, लेकिन अभी मेरा सारा ध्यान फिल्म को डायरेक्ट करने पर है। हां, अगर कोई अच्छा रोल मिला तो मैं एक्टिंग से मना नहीं करूंगा।
आमिर खान पर फिर लगाए आरोप
फैसल खान का अपने भाई आमिर खान और परिवार से रिश्ता टूट चुका है। उन्होंने हाल ही में दावा किया था कि आमिर का ब्रिटिश पत्रकार जेसिका हाइन्स से अफेयर था और उनसे उनका एक नाजायज बच्चा भी है। इसके अलावा फैसल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह भी कहा कि 2002 में परिवार ने जबरदस्ती उनकी शादी कराने की कोशिश की, जिससे उन्हें मानसिक तनाव का सामना करना पड़ा।
'बिग बॉस' से निकाले जाने पर भी जताया गुस्सा
फैसल ने यह भी खुलासा किया कि उन्हें रियलिटी शो 'बिग बॉस' से अचानक निकाल दिया गया था, जबकि उन्होंने पहले से साइनिंग अमाउंट ले रखा था। फैसल के अनुसार, उनके वकील ने उन्हें 7-8 लाख रुपये की वसूली के लिए केस करने को कहा था, लेकिन उन्होंने शो के कांट्रैक्ट को देखकर केस नहीं किया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि परिवार ने उन्हें मानसिक रूप से परेशान किया और उनके करियर में रुकावट डाली।7