इस विदेशी पत्रकार के साथ था आमिर का अफेयर, प्रेग्नेंट होने पर कही थी ये बात

Wednesday, Mar 13, 2019-05:49 PM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान कल 53 साल के हो जाएंगे। एक अच्छे एक्टर होने के साथ-साथ वो एक समाजसेवी भी हैं। आमिर अपनी पर्सनल लाइफ को हमेशा मीडिया से प्राइवेट रखते हैं।

PunjabKesari, आमिर खान फोटो, आमिर खान पिक्चर, आमिर खान इमेज,

वैसे, ज्यादातर लोग यही जानते हैं कि आमिर की लाइफ में सिर्फ दो औरतें ही आईं। पहली रीना दत्ता और दूसरी किरण राव, लेकिन इन दोनों के अलावा आमिर की जिंदगी में एक और महिला थीं जिसके साथ उन्होंने अपने रिश्ते को नहीं कबूला। 

PunjabKesari, आमिर खान फोटो, आमिर खान पिक्चर, आमिर खान इमेज,

कुछ साल पहले एक एक पॉपुलर एंटरटेनमेंट मैग्जीन में खबर छपी थी कि आमिर का कोई नाजायज बेटा भी है। दरअसल, एक ब्रिटिश जर्नलिस्ट ने आमिर को अपने बेटे का पिता बताया था। जेसिका हाइंस नाम की इस महिला ने दावा किया था कि 2003 में उन्हें जो बेटा हुआ था, वो आमिर खान का है। महिला ने इस बेटे का नाम 'जॉन' बताया था।

PunjabKesari, आमिर खान फोटो, आमिर खान पिक्चर, आमिर खान इमेज,

खबरों के मुताबिक दोनों की मुलाक़ात विक्रम भट्ट की फिल्म 'गुलाम' की शूटिंग के दौरान हुई थी। उस महिला पत्रकार ने यह भी दावा किया था कि वे और आमिर लिव-इन-रिलेशनशिप में रह चुके हैं और उसी दौरान वे प्रेग्नेंट हो गईं। आमिर ने उनसे बच्चा गिराने की बात भी कही थी, लेकिन वे नहीं मानीं। बाद में जेसिका लंदन चली गईं और वहां बच्चे को जन्म दिया। हालांकि, आमिर का कहना था कि उनका उस महिला से कोई अफेयर नहीं रहा है और न ही वह बेटा उनका है। उस समय यह बात वहीं के वहीं दब गई, लेकिन सच्चाई क्या है, यह कोई नहीं जानता।

PunjabKesari, आमिर खान फोटो, आमिर खान पिक्चर, आमिर खान इमेज,

जानकारी के मुताबिक, आमिर का ये बेटा अब 15 साल का हो चुका है और फिलहाल लंदन में मॉडलिंग करता है। वोग यूके-2012 में भी जॉन नजर आ चुके हैं। जेसिका एक ब्रिटिश जर्नलिस्ट हैं, जिन्होंने अमिताभ बच्चन की लाइफ पर किताब लिखी है। आमिर से अलगाव के बाद जेसिका ने लंदन बेस्ड बिजनेसमैन विलियम टालबोट से शादी कर ली। उनकी एक बेटी तलुल्लह भी है।


Neha

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News