आमिर खान ने की कलश पूजा, लोगों ने बुरी तरह किया ट्रोल
Saturday, Dec 10, 2022-11:57 AM (IST)
नई दिल्ली। बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। हाल ही में वह अपने ऑफिस में पूरे रीति-रिवाजों के साथ कलश पूजा करते हुए दिखाई दिए। इस दौरान उनकी एक्स वाइफ किरण राव भी उनके साथ नजर आईं। सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं, जिसे लाल सिंह चड्ढा के डायरेक्टर अद्वैत चंदन ने पोस्ट की हैं। वहीं इन फोटोज को देखने के बाद अब लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।
आमिर खान ने की कलश पूजा, लोगों ने बुरी तरह किया ट्रोल
जी हां, अद्वैत चंदन के पोस्ट पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है। किसी एक यूजर ने लिखा कि 'ब्रैंड मिलने बंद हो गए तो हिंदू बनने का नाटक शुरू कर दिया'। तो वहीं किसी अन्य ने कहा कि 'एक्टिंग से ब्रेक लेने के बाद भी इनकी एक्टिंग बंद नहीं हो रही है।' बता दें कि एक्टर ने अपने प्रोडक्शन हाउस 'आमिर खान प्रोडक्शंस' में पूजा रखी थी।
बता दें कि ये पहली बार नहीं है, इससे पहले भी आमिर खान को कई बार ट्रोल का सामना करना पड़ा है। बीते दिनों उनकी फिल्म लाल सिंह चड्ढा रिलीज हुई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर असफल साबित हुई।