अभिषेक ने अमिताभ बच्चन के साथ मिलकर काटा बर्थडे केक, पिता-पुत्र की जोड़ी पर फैंस ने लुटाया प्यार

Thursday, Feb 06, 2025-01:02 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन ने 5 फरवरी को पूरे 49 साल के हो गए हैं। इस मौके पर उन्हें करीबी दोस्तों, फैमिली और फैंस की खूब शुभकामनाएं मिलीं, जिन्होंने उनके दिन को सुंदर बना दिया। वहीं, इस खास मौके पर अभिषेक ने अपने पिता व एक्टर अमिताभ बच्चन संग केक भी काटा, जिसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।

PunjabKesari
 
अभिषेक और अमिताभ दोनों ने मिलकर माझी मुंबई और फाल्कन राइजर्स हैदराबाद के बीच चल रहे आईएसपीएल सीजन 2 के मैच का आनंद लिया और मैच के बाद अपने जन्मदिन का जश्न मनाने के लिए एक प्यारी सी केक काटने की रस्म अदा की।

PunjabKesari

अभिषेक बच्चन इस मौके पर अपनी टीम की ड्रेस में नजर आए, जबकि अमिताभ बच्चन व्हाइट जैकेट में शानदार दिखे। मैच और समारोह के दौरान दोनों ने खूब खुशियां मनाईं। वहीं, वहां मौजूद लोगों ने अभिषेक को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और जश्न का हिस्सा बने। सोशल मीडिया पर इस पल की तस्वीरें वायरल हो रही हैं, और फैंस पिता-पुत्र की इस जोड़ी पर खूब प्यार बरसा रहे हैं।

वहीं, अभिषेक बच्चन के जन्मदिन पर उनके पिता अमिताभ बच्चन ने उन्हें विश करने के लिए ब्लैक-एंड-व्हाइट तस्वीर शेयर की, जो 1976 की थी।
वही साल जब अभिषेक का जन्म हुआ था। इस तस्वीर में एक युवा अमिताभ बच्चन अपने नवजात बेटे को प्यार से निहारते हुए नजर आ रहे हैं। वह एक स्नेहपूर्ण पोज में अपनी छोटी सी दुनिया में खोए हुए हैं। अमिताभ ने इस तस्वीर को अपने ब्लॉग पर पोस्ट किया और अपने पिता बनने के उस खूबसूरत और यादगार पल को ताजा किया।  


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News