अभिषेक बच्चन ने जीता फिल्मफेयर अवॉर्ड 2025, बोले- "ये सपना था जो अब पूरा हुआ"

Sunday, Oct 12, 2025-01:53 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का: फिल्म इंडस्ट्री में 25 साल पूरे कर चुके अभिषेक बच्चन के लिए 70वां फिल्मफेयर अवॉर्ड्स बेहद खास साबित हुआ। अभिषेक को उनकी 2024 की चर्चित फिल्म ‘आई वांट टू टॉक’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला। यह सम्मान उन्होंने कार्तिक आर्यन के साथ साझा किया, जिन्हें यह पुरस्कार ‘चंदू चैंपियन’ के लिए मिला। पहली बार 'बेस्ट एक्टर' का खिताब जीतने के बाद अभिषेक भावुक नजर आए और उन्होंने दिल से स्पीच दी, जो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।

भावुक हुए अभिषेक, कहा- 25 साल का सपना आज पूरा हुआ
अवॉर्ड लेने के बाद स्टेज पर स्पीच देते हुए अभिषेक बच्चन काफी इमोशनल हो गए। उन्होंने कहा,“इस साल फिल्म इंडस्ट्री में मेरे 25 साल पूरे हो गए हैं और मुझे नहीं याद कि मैंने इस पुरस्कार के लिए कितनी बार स्पीच तैयार की है। यह एक सपना रहा है और मैं आज बहुत भावुक और खुश हूं। अपने परिवार के सामने मेरा सपना पूरा हुआ है।”अभिषेक ने आगे कार्तिक आर्यन की ओर इशारा करते हुए कहा,
"कार्तिक वहां तक जाओ जब तक सपना पूरा न हो। उन्होंने मुझे बोलने पर मजबूर कर दिया ये सोचकर कि मैं इमोशनल नहीं होऊंगा।”

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Filmfare (@filmfare)

मां जया बच्चन ने बेटे को किया गले, आशीर्वाद देते नजर आईं
इस खास मौके पर अभिषेक की मां और दिग्गज अभिनेत्री जया बच्चन भी मौजूद थीं। अवॉर्ड लेने से पहले अभिषेक ने स्टेज पर जाकर अपनी मां के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। इसके बाद जया बच्चन उन्हें गले लगाते हुए खुशी से मुस्कुराती नजर आईं। जब अभिषेक अपनी स्पीच दे रहे थे, तब जया बच्चन गर्व और खुशी से तालियां बजा रही थीं। यह भावुक पल दर्शकों के लिए बेहद खास था।

‍पत्नी ऐश्वर्या और बेटी आराध्या को समर्पित किया अवॉर्ड
अभिषेक बच्चन ने अपने भाषण में पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन और बेटी आराध्या बच्चन का खासतौर पर जिक्र किया। उन्होंने कहा:
“ऐश्वर्या और आराध्या, मुझे बाहर जाकर अपने सपनों को पूरा करने का मौका देने के लिए शुक्रिया। मुझे उम्मीद है कि यह पुरस्कार जीतकर वे समझेंगी कि उनके त्याग ही आज मुझे यहां तक लाए हैं।”अभिषेक ने बताया कि उनकी फिल्म ‘आई वांट टू टॉक’ एक पिता और बेटी के रिश्ते पर आधारित है और उन्होंने यह पुरस्कार अपने असली जीवन के दो हीरोज — अपने पिता (अमिताभ बच्चन) और बेटी आराध्या को समर्पित किया।“मैं यह अवॉर्ड अपने हीरो, अपने पापा और मेरी दूसरी हीरो, मेरी बेटी को समर्पित करता हूं।” हालांकि ऐश्वर्या और आराध्या इस इवेंट में नजर नहीं आईं, लेकिन अभिषेक की बातों से यह साफ था कि उनके दिल में परिवार के लिए खास जगह है।

25 साल बाद पहली बार ‘बेस्ट एक्टर’ का खिताब
अभिषेक बच्चन ने इंडस्ट्री में 2000 में 'रिफ्यूजी' फिल्म से डेब्यू किया था और पिछले 25 वर्षों में उन्होंने कई यादगार किरदार निभाए हैं। हालांकि, ये पहला मौका है जब उन्हें फिल्मफेयर द्वारा बेस्ट एक्टर का पुरस्कार मिला है। यह उपलब्धि उनके लिए ही नहीं, बल्कि बच्चन परिवार के लिए भी बेहद गर्व की बात रही।

सोशल मीडिया पर छाए वीडियो और तस्वीरें
फिल्मफेयर अवॉर्ड्स की यह भावुक शाम सोशल मीडिया पर छा गई है। जया बच्चन का अपने बेटे को गले लगाना, अभिषेक का ब्लैक ट्रॉफी को निहारना और उनका इमोशनल स्पीच — ये सभी पल लोगों को भावुक कर रहे हैं। फैंस, सेलेब्स और इंडस्ट्री के लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं और कह रहे हैं कि यह अवॉर्ड वह पहले ही डिज़र्व कर चुके थे।


News Editor

Rahul Rana

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News