83 साल के हुए सदी के महानायक, अमिताभ बच्चन के जन्मदिन पर ''जलसा'' के बाहर उमड़ा जनसैलाब
Saturday, Oct 11, 2025-12:23 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का: शहंशाह और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन आज अपना 83वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर उनके फैंस ने मुंबई स्थित उनके आवास 'जलसा' के बाहर जमकर जश्न मनाया। आधी रात से ही उनके चाहने वाले एक झलक पाने की उम्मीद में घर के बाहर जमा हो गए। माहौल पूरी तरह से उत्सव में तब्दील हो गया।
भीड़ का उमड़ा सैलाब, फैंस ने मनाया जश्न
हर साल की तरह इस बार भी ‘जलसा’ के बाहर अमिताभ के प्रशंसकों की भीड़ देखते ही बन रही थी। रात 12 बजते ही फैंस ने केक काटा, मिठाइयां बांटी और जोरदार नारों के साथ 'हैप्पी बर्थडे अमित जी' के जयकारे लगाए। कई फैंस मशहूर किरदारों जैसे कुली, विजय और डॉन के गेटअप में नज़र आए। कुछ तो पारंपरिक परिधान पहनकर हाथों में पोस्टर और फूलों की माला लिए ‘बस एक झलक’ पाने को बेताब दिखे। एक फैन गुजरात से सिर्फ इस दिन के लिए मुंबई आए, जिन्हें लोग ‘जूनियर बच्चन’ के नाम से जानते हैं — क्योंकि उनका लुक हूबहू बिग बी जैसा है।
सुरक्षा रही चाक-चौबंद, पर फैंस हुए मायूस
भीड़ को देखते हुए स्थानीय पुलिस बल और निजी सुरक्षा कर्मचारियों को तैनात किया गया था। हालांकि, देर रात जब यह सूचना दी गई कि बिग बी आज बाहर नहीं आएंगे, तो कई फैंस थोड़े मायूस होकर लौटे। लेकिन उनके चेहरे पर निराशा नहीं, बल्कि गर्व और प्यार की झलक थी। एक फैन ने कहा, "83 की उम्र में भी जिस जोश और जज़्बे के साथ वो काम कर रहे हैं, वो आज के कलाकारों के लिए प्रेरणा है।"
केबीसी के सेट पर मनाया गया जन्मदिन, पहुंचे जावेद और फरहान अख्तर
जन्मदिन के मौके पर ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के सेट पर भी विशेष आयोजन किया गया। शो के खास एपिसोड में जावेद अख्तर और फरहान अख्तर ने अमिताभ बच्चन को सरप्राइज दिया। तीनों ने मंच पर पुरानी यादें साझा कीं — जंजीर, शोले, सिलसिला जैसी फिल्मों की बातों में दर्शकों को भी सिनेमा के उस सुनहरे दौर की झलक मिली। इस मौके पर बिग बी ने अपनी दिवंगत मां तेजी बच्चन को भी याद किया और भावुक होते हुए कहा:"उनकी दुआओं के बिना मैं कुछ नहीं। आज भी हर जन्मदिन पर उनकी याद सबसे पहले आती है।"
अब भी कायम है महानायक का जलवा
83 साल की उम्र में भी अमिताभ बच्चन लगातार फिल्मों, ब्रांड एंडोर्समेंट्स और टीवी शोज़ में सक्रिय हैं। उनकी मौजूदगी आज भी युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है।
उनका आने वाला प्रोजेक्ट भी फैंस के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसमें वो एक बार फिर लीड रोल निभाते नजर आएंगे।
फैंस के दिलों में अब भी वही जुनून
देशभर से आए फैंस की यही एक ख्वाहिश थी — "बस एक बार अमित जी को सामने से देख लें।" कोई पोस्टर लिए खड़ा था, कोई उनकी फिल्मों के डायलॉग्स दोहरा रहा था, तो कोई उनके पुराने गानों पर थिरकता नज़र आया। सदी के इस महानायक को यूं देखकर यही कहा जा सकता है:"कुछ लोग वक्त के साथ बूढ़े नहीं होते, वो वक्त को पीछे छोड़ देते हैं।"83 साल के हुए सदी के महानायक, अमिताभ बच्चन के जन्मदिन पर 'जलसा' के बाहर उमड़ा जनसैलाब