ऐश्वर्या राय ने शेयर कीं पेरिस फैशन वीक की खूबसूरत तस्वीरें, हॉलीवुड सितारों के बीच ''बच्चन बहू'' ने जमाई धाक

Tuesday, Oct 07, 2025-12:14 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड की खूबसूरत और एलीगेंट एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन ने एक बार फिर अपने ग्लैमरस अंदाज से दुनिया भर के फैंस का दिल जीत लिया है। हाल ही में एक्ट्रेस ने पेरिस फैशन वीक 2025 में शिरकत की और इस खास मौके की कुछ शानदार तस्वीरें अब उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर कीं हैं।

  PunjabKesari

 


ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो एक्सक्लूसिव बैकस्टेज ग्रुप फोटोज शेयर कीं, जिनमें हॉलीवुड और फैशन इंडस्ट्री की कई मशहूर हस्तियां नजर आईं। पहली तस्वीर में ऐश्वर्या ब्लैक आउटफिट में बेहद स्टाइलिश नजर आईं। उनके साथ हेडी क्लम, वियोला डेविस, केंडल जेनर, एले फैनिंग, ईवा लोंगोरिया, एंडी मैकडॉवेल, सिंडी क्रॉफर्ड, लूमा ग्रोथ और अजा नाओमी किंग जैसी जानी-मानी हस्तियां भी दिखीं।

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by AishwaryaRaiBachchan (@aishwaryaraibachchan_arb)

दूसरी तस्वीर में सभी सितारे एक खूबसूरत सीढ़ी पर पोज दे रहे हैं। इस फोटो में भी ऐश्वर्या ग्लैमरस अवतार में सबका ध्यान अपनी ओर खींचती दिखीं। इस फोटो में कैमिला कैबेलो, वियोला डेविस, एंडी मैकडॉवेल, हेडी क्लम, ईवा लोंगोरिया, एले फैनिंग, सिंडी क्रॉफर्ड, लूमा ग्रोथ और अजा नाओमी किंग भी शामिल थीं।

PunjabKesari

इन तस्वीरों के साथ ऐश्वर्या ने लिखा, “मेरे प्यारे परिवार के साथ चमकते हुए ✨ #Ledefile2025 #LorealParisMakeup #WorthIt।”

 
इस साल ऐश्वर्या राय ने डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के कलेक्शन से तैयार एक खूबसूरत हीरों से सजी ड्रेस पहनी थी, जिसमें वे बला की खूबसूरत लगीं।

 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News