दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड जीतने पर केरल सरकार ने मोहनलाल का किया सम्मान, CM पिनाराई विजयन ने की एक्टर की तारीफ

Sunday, Oct 05, 2025-12:32 PM (IST)

मुंबई. मलयालम एक्टर मोहनलाल को 23 सितंबर को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित 71वें राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह में दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया, जिसे पाकर एक्टर की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा। वहीं, देशवासी भी मोहनलाल की इस अचीवमेंट पर प्राउड फील करते नजर आए। वहीं, शनिवार को तिरुवनंतपुरम में 'मलयालम वनोलम लालसालम' कार्यक्रम में केरल सरकार द्वारा मोहनलाल को इस उपलब्धि के लिए सम्मानित किया गया, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई है।

केरल सरकार ने मोहनलाल को दादा साहब फाल्के पुरस्कार के लिए सम्मानित किया। इस दौरान केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन भी मौजूद रहे। सीएम पिनाराई विजयन ने 'मलयालम वनोलम लालसालम' कार्यक्रम में एक्टर को केरल सरकार की ओर से कवि प्रभा वर्मा द्वारा लिखित एक प्रशस्ति पत्र प्रदान किया, जिसके बाद एक्टर अपने जीवन के शुरुआती दिनों को याद करते हुए भावुक हो गए, जब वह 'फिल्में बनाने का सपना' देखा करते थे। 

PunjabKesari
एक्टर के भावुक बोल
मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के हाथों से सम्मानित होने के बाद मोहनलाल ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, 'मैं दादासाहेब फाल्के का ऋणी हूं। मैं यहां उस क्षण से भी अधिक भावनात्मक भार के साथ खड़ा हूं जब मैंने पुरस्कार प्राप्त किया था, क्योंकि तिरुवनंतपुरम मेरा गृहनगर है, जहां मैं पैदा हुआ और पला-बढ़ा। जब मैं उन शुरुआती दिनों के बारे में सोचता हूं जब मैं और मेरे कुछ दोस्त, सिनेमा के बारे में कुछ भी नहीं जानते हुए भी, फिल्में बनाने का सपना देखते थे, तो अब मैं विस्मय से भर जाता हूं।' 

 


साथियों का जताया आभार
एक्टर ने अपने कठिन समय में साथ देने के लिए अपने साथियों का भी आभार व्यक्त किया और कहा कि जब भी उन्हें जीवन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा, किसी ने हमेशा उन्हें ऊपर उठाया। जब भी मैं डूबने वाला था, किसी ने हमेशा मुझे ऊपर उठाया। हर कला रूप समय के साथ विकसित हुआ है और इसी विकास के माध्यम से मैंने यह यात्रा शुरू की है।'

PunjabKesari

 

मुख्यमंत्री ने भी की तारीफ
इतना ही नहीं, मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने भी भारतीय सिनेमा में उनकी उपलब्धियों के लिए एक्टर की तारीफ की। उन्होंने आज तिरुवनंतपुरम में दादा साहब फाल्के पुरस्कार विजेता को सम्मानित करना अपने लिए गर्व का क्षण बताया। मुख्यमंत्री ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'मोहनलाल ने जिस तरह से दुनिया भर के मलयाली लोगों के दिलों पर राज किया है, वैसा कम ही कलाकार कर पाए हैं। उनकी अविस्मरणीय भूमिकाएं हमारी सांस्कृतिक स्मृति का हिस्सा बन गई हैं। आज तिरुवनंतपुरम में दादा साहब फाल्के पुरस्कार विजेता को सम्मानित करना एक गौरव का क्षण था। उनके शानदार करियर में निरंतर चमक और सफलता की कामना करता हूं।'

वर्कफ्रंट पर, सुपरस्टार मोहनलाल इन दिनों अपनी लोकप्रिय फिल्म 'दृश्यम' की तीसरी किस्त पर काम कर रहे हैं।

 

 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News