भारत की शैरी सिंह के सिर सजा मिसेज यूनिवर्स 2025 का ताज, पहली भारतीय विजेता बन रचा इतिहास

Friday, Oct 10, 2025-10:50 AM (IST)

मुंबई. भारत की शैरी सिंह ने हाल ही में देश का मान बढ़ाया है। शैरी ने इंटरनेशनल ब्यूटी पेजेंट मिसेज यूनिवर्स 2025 का ताज अपने नाम कर लिया है। उन्होंने न सिर्फ देश का मान बढ़ाया, बल्कि इतिहास रचते हुए इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता की पहली भारतीय विजेता बनीं।


 

PunjabKesari

ताज पहनते ही इमोशनल हुई शैरी सिंह

ताज पहनते ही शैरी सिंह भावुक हो उठीं। उन्होंने मंच पर कहा, “यह जीत सिर्फ मेरी नहीं है, बल्कि हर उस महिला की है जिसने अपने सपनों को अपनी सोच से आगे जाकर पूरा किया है। मैं हमेशा यह साबित करना चाहती थी कि सुंदरता सिर्फ चेहरे की नहीं होती-यह ताकत, दयालुता, समझदारी और आत्मविश्वास का मिश्रण है।”

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by UMB PAGEANTS: MISS AND MRS INDIA (@umbpageants)

उन्होंने यह भी कहा कि मिसेज यूनिवर्स प्रतियोगिता केवल बाहरी सुंदरता का नहीं, बल्कि बुद्धिमत्ता, सामाजिक जिम्मेदारी और मानवीय भावनाओं का भी सम्मान करती है।

PunjabKesari


फिलीपींस में हुआ ग्रैंड इवेंट

बता दें, इस साल मिसेज यूनिवर्स का 48वां संस्करण फिलीपींस के मनीला शहर में स्थित ओकाडा में आयोजित किया गया। इस मंच पर दुनिया के 120 देशों से खूबसूरत और प्रतिभाशाली प्रतिभागियों ने भाग लिया था। शानदार ग्रैंड फिनाले में शैरी सिंह ने अपने आत्मविश्वास और प्रभावशाली व्यक्तित्व से न सिर्फ जजों बल्कि दर्शकों का भी दिल जीत लिया।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News