Bigg Boss 19: कुनिका-अमाल के झगड़े में कूदे अभिषेक, हाथापाई की मिली सजा, मेकर्स ने रातों रात किया घर से बाहर
Wednesday, Sep 17, 2025-01:08 PM (IST)

बॉलीवुड डेस्क. सलमान खान के चर्चित और विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 19 जब से ऑन एयर हुआ है, जब से लगातार सुर्खियां बटोर रहा है। इस सीजन में कंटेस्टेंट्स भी लगातार एक-दूसरे को पछाड़ने की कोशिश में जुटे हुए हैं। लेकिन इसी बीच शो से जुड़ी एक बड़ी और चौंकाने वाली खबर सामने आई है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिग बॉस 19 के कंटेस्टेंट अभिषेक बजाज को रातों-रात घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। बताया जा रहा है कि अभिषेक को यह सजा किसी अन्य सदस्य के साथ हाथापाई करने के कारण मिली है।
कैसे शुरू हुआ विवाद?
दरअसल, घर में हाल ही में कुनिका सदानंद और अमाल मलिक के बीच काम को लेकर जोरदार बहस हुई। कुनिका ने अमाल पर आरोप लगाया कि उन्होंने उनके साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। मामला बढ़ता देख अभिषेक बजाज बीच-बचाव करने पहुंचे। इसी दौरान बहस में शहबाज बदेशा भी कूद पड़े। देखते ही देखते मामला इतना बिगड़ गया कि अभिषेक और शहबाज के बीच जोरदार बहस छिड़ गई। बहस मारपीट तक पहुंच गई और अभिषेक ने शहबाज पर हाथ उठा दिया। इसी हरकत की वजह से बिग बॉस ने सख्त कदम उठाते हुए अभिषेक को घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया।
मेकर्स की ओर से अब तक चुप्पी
हालांकि, इस पूरे मामले पर शो के मेकर्स की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। लेकिन सोशल मीडिया पर यह खबर आग की तरह फैल चुकी है और दर्शक इस पर जमकर चर्चा कर रहे हैं।