महाकुंभ में करोड़ों की भीड़ के साथ Abhishek Banerjee ने की शूटिंग, इंटरनेट पर छाईं तस्वीरें
Thursday, Feb 20, 2025-12:07 PM (IST)

मुंबई:'स्त्री' फिल्म में जना का किरदार निभाकर चर्चा में आए बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बनर्जी इन दिनों यूपी के प्रयागराज में हैं। ऐसे में अभिषेक बनर्जी प्रयागराज में जारी महाकुंभ में पहुंचे, लेकिन वो स्नान करने नहीं, बल्कि लाखों लोगों की भीड़ में शूटिंग करने पहुंचे थे। जी हां, उन्होंने एक्ट्रेस सहाना गोस्वामी के साथ भीड़ के बीच शूटिंग की। उनकी फोटोज वायरल हो रही हैं।
इन तस्वीरों में Abhishek Banerjee भीड़ में शूटिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। वो क्रू मेंबर्स के साथ नजर आए। धूप से बचने के लिए टीम ने पूरा इंतजाम किया था। उनके आसपास सिक्योरिटी भी नजर आई।
कई लोगों को ये भी ताज्जुब हुआ कि इतनी भीड़ में उन्होंने शूटिंग कैसे कर ली। कई लोगों का कहना है कि उन्हें सीन में ऐसी ही भीड़ की जरूरत होगी तो फिल्ममेकर्स ने इस मौके का पूरा फायदा उठाया।
बता दें कि अभिषेक बनर्जी को उन्हें 'स्त्री', 'स्त्री 2', 'भेड़िया' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। वो 'पाताल लोक' में हथौड़ा त्यागी भी बन चुके हैं। इसके अलावा उन्हें 'ड्रीम गर्ल, 'ड्रीम गर्ल 2', 'रश्मि रॉकेट' और 'वेदा' में देखा गया। 'वेदा' में वो निगेटिव रोल में नजर आए। अभिषेक बनर्जी एक्टर होने के साथ-साथ कास्टिंग डायरेक्टर भी हैं।