बिग बॉस 19 के घर से बाहर होने के बाद अशनूर कौर संग अपने रिश्ते को लेकर बोले अभिषेक बजाज- प्यार बड़ा इमोशन और ताकत है

Tuesday, Nov 11, 2025-02:16 PM (IST)

मुंबई. टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 19 में अभिषेक बजाज, अशनूर कौर को लेकर खूब चर्चा में रहे। शो में दोनों की नज़दीकियों को देख लोगों ने समझा कि दोनों के बीच कुछ न कुछ चल रहा है। कई बार तो बिग बॉस के उनके को-कंटेस्टेंट भी उन्हें  छेड़ते नजर आए। वहीं, अब हाल ही में अभिषेक बजाज ने घर से बेघर होने के बाद प्यार को लेकर खुलकर बात की।

मीडिया से बातचीत में अभिषेक बजाज ने साफ किया, “ये सिर्फ दोस्ती थी और है। प्यार बड़ा इमोशन है, उससे डरना नहीं चाहिए, बल्कि वो ताकत है। अभी ऐसा कुछ नहीं है। हां, अशनूर क्यूट है और शो के मोमेंट्स को रील्स में देखकर अच्छा लगता है।”

PunjabKesari

 

अभिषेक ने अशनूर की जीत की दुआ करते हुए कहा, “मैं चाहता हूं कि अशनूर ट्रॉफी जीते और अभिनूर की जीत हो।” मालूम हो, शो में दोनों की जोड़ी को देख फैंस ने इन्हें ‘अभिनूर' का नाम दे दिया।

अशनूर संग दोस्ती और प्यार के अलावा अभिषेक ने नियम तोड़ने वाली कॉन्ट्रोवर्सी पर भी बात की और कहा, “ये हमारी गलती थी और मैं इसे स्वीकार करता हूं। इसके लिए मुझे अफसोस है, खासकर उन दोस्तों के लिए जिन पर असर पड़ा, लेकिन एलिमिनेशन इसके लिए ज्यादा सजा थी, क्योंकि ये नॉमिनेशन नहीं था। गलतियां इंसान से होती हैं, हम परफेक्ट नहीं।”

 
  


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News