शूटिंग सेट पर साउथ स्टार प्रभास के साथ बड़ा हादसा, काम से लेना पड़ा ब्रेक

Tuesday, Dec 17, 2024-12:34 PM (IST)

मुंबई. साउथ सुपरस्टार प्रभास इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'फौजी' की शूटिंग में व्यस्त हैं, लेकिन इसी बीच उनके साथ एक हादसा हो गया है। शूटिंग के दौरान प्रभास के साथ एक घटना घट गई, जिसमें उन्हें गंभीर चोट आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हादसे के बाद प्रभास को डॉक्टर ने आराम करने की सलाह दी है और इस वजह से उन्होंने शूटिंग से ब्रेक ले लिया है। इस खबर के सामने आने के बाद फैंस एक्टर के लिए चिंतित हो गए हैं।

प्रभास ने सोशल मीडिया पर एक बयान जारी कर फैंस को बताया कि वह लंबे समय से जापान जाने का इंतजार कर रहे थे, लेकिन शूटिंग के दौरान टखने में चोट लगने के कारण वह यात्रा नहीं कर पा रहे हैं।

 

प्रभास ने कहा, "मुझे और मेरे काम को इतना प्यार देने के लिए धन्यवाद। मैं लंबे समय से जापान जाने का इंतजार कर रहा था। मुझे यह कहते हुए दुख हो रहा है कि फिल्मांकन के दौरान मेरे टखने में मोच आ गई है और मैं जापान नहीं जा सका। हम शुक्रगुजार हैं कि हमारी फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' 3 जनवरी, 2025 को रिलीज हो रही है। मैं टीम और उनके प्रयासों का आभारी हूं। उम्मीद है कि मैं जल्द ही आपसे मिलूंगा।"

 

गौरतलब है कि प्रभास की फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' का प्रीमियर 18 दिसंबर, 2024 को जापान में होना था, लेकिन वो अब चोट लगने के कारण वहां नहीं जा पाएंगे। ऐसे में अब प्रभास की गैरमौजूदगी में फिल्म का प्रचार डायरेक्टर नाग अश्विन और अन्य कलाकार और क्रू मेंबर करेंगे।

 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News